Last Updated:
किशोर कुमार की पोती वृंदा गांगुली ने सिंगिंग और एक्टिंग छोड़कर टैरो रीडर और स्प्रिचुअल गाइड बनने का फैसला किया. वह यूट्यूब चैनल VriEvolution चलाती हैं और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.
हाइलाइट्स
- वृंदा गांगुली बनीं टैरो रीडर और स्प्रिचुअल गाइड.
- वृंदा गांगुली चलाती हैं यूट्यूब चैनल VriEvolution.
- वृंदा ने बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से एक्टिंग सीखी.
दरअसल हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार रहे किशोर कुमार की पोती की. किशोर कुमार तो ऐसी शख्सियत थे जिन्होंने सिंगिंग हो या एक्टिंग हर क्षेत्र में शोहरत हासिल की है. उनके प्रोजेक्ट्स की आज भी चर्चा होती है. उनके गाने आज भी अमर हैं. मगर उनकी पोती ने जरा हटके किया.

किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार ने पिता की म्यूजिकल लेगेसी को फॉलो किया. मगर अमित कुमार की बेटी वृंदा गांगुली ने कुछ अलग किया. हाल में ही वृंदा गांगुली स्पॉट हुई थीं. हर किसी की नजरें किशोर कुमार की पोती पर ठहर गई थीं. मगर वृंदा गांगुली न तो पिता-दादा की तरह सिंगर हैं न ही परफॉर्मर. बल्कि वह टैरो रीडर एक्सपर्ट और स्प्रिचुअल गाइड बन गईं.
वृंदा, अमित कुमार की बड़ी बेटी हैं. अमित खुद प्लेबैक सिंगर रहे हैं. उन्होंने भी पिता की तरह इंडस्ट्री में शानदार करियर जिया है. अमित कुमार की दो बेटियां हुईं वृंदा और मुक्तिका. जहां छोटी बेटी मुक्तिका ने म्यूजिक को ही करियर बनाया तो वहीं वृंदा ने टैरो रीडर बनने का तय किया.
यूट्यूब चैनल भी
वृंदा गांगुली आज के समय में टैरो कार्ड रीडर, स्प्रिचुअल मेंटोर और हीलिंग का काम करती हैं. इस क्षेत्र में उनका काफी नाम है. वह अपना खुद का यूट्यूब चैनल VriEvolution चलाती हैं. जहां वह अपने थॉट्स और गाइड करने का काम करती हैं. उनके 300 सब्सक्राबर्स हैं. इंस्टाग्राम से लेकर फेसबुक पर भी वह एक्टिव रहती हैं.
ऐसा नहीं है कि वृंदा ने कभी एक्टिंग की नहीं. उन्होंने जाने माने एक्टिंग स्कूल बैरी जॉन एक्टिंग स्टूडियो से पढ़ाई की थी. जहां से कई शानदार एक्टर्स निकले जैसे शाहरुख खान. इस लिहाज से वह SRK की जूनियर भी हुईं.
किसी हीरोइन से नहीं कम
हालांकि वृंदा ने साल 2017 में तय किया कि वह टैरो रीडिंग में ही अपना भविष्य बनाएंगी. इतना ही नहीं, वृंदा देखने में किसी हीरोइन से भी कम नहीं हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट तो प्राइवेट है लेकिन फेसबुक पर उनकी ढेरों फोटोज देखने को मिलती हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें