Last Updated:
Top Horror Web Series on SonyLIV: हॉरर वेब सीरीज केवल डराने का काम नहीं करतीं, बल्कि आपको सोचने पर भी मजबूर कर देती हैं . क्या हम जिस डर से बचते हैं, वो हमारे ही भीतर है? क्या समाज का बनाया डर, असली भूतों से ज्यादा खतरनाक नहीं? ये सीरीज भूत-प्रेत की क्लासिक कहानियों से लेकर साइकोलॉजिकल और सुपरनैचुरल थ्रिलर तक, हर स्वाद का डर परोसती हैं…
नई दिल्ली. डर जब वो धीरे-धीरे सोच में उतरता है और फिर ये अकेले में भी अकेला नहीं रहने देता. OTT प्लेटफॉर्म्स पर हॉरर कॉन्टेंट की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है और SonyLIV इस जॉनर में कई मजेदार और डरावने वेब सीरीज लेकर आया है, जिन्हें लोग काफी पसंद भी करते हैं. अगर आपको डरावनी कहानियां, भूत-प्रेत और सस्पेंस थ्रिलर पसंद हैं तो यह लिस्ट आपके लिए है… यहां हम SonyLIV के 7 सबसे डरावने वेब सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी. इस लिस्ट मेंवैसे तो सभी खासल हैं, लेकिन पांचवीं और छठवीं तो रातों की नींद उड़ाने वाली हैं.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है ‘भूत आया’ (Bhoot Aaya). सच्चे डर का अनुभव करना चाहते हैं तो ये आपने लिए बेस्ट है. ये डरावनी कहानियों की सीरीज है, जो आम लोगों के साथ हुई असली घटनाओं पर आधारित हैं.

हॉरर का क्लासिक आइकन ‘आहट’ (Aahat) का नाम भला कैसे भूल सकते हैं. अगर आपने 90 के दशक में टीवी देखा है, तो ‘आहट’ से आप अछूते नहीं होंगे. SonyLIV पर अब इसके एपिसोड्स दोबारा देखने को मिलते हैं. ‘डायन’, ‘पिशाच’, ‘आत्मा और तंत्र-मंत्र’ हर हफ्ते एक नया डर, जो बचपन की यादों के साथ आपके रोंगटे खड़े कर देगा.

आत्मा और प्रेम की रहस्यमयी कहानी ‘आमि डाकिनी’ (Aami Dakini) इस लिस्ट का हिस्सा है, जो सुपरनैचुरल ड्रामा सीरीज है. एक महिला आत्मा की कहानी है, जो अपने अधूरे प्यार और अधूरे बदले को पूरा करने के लिए लौटती है. इसमें प्यार, मृत्यु, धर्म और पुनर्जन्म की गहराई छुपी है.

जब घर ही सबसे बड़ा डर बन जाए तो क्या हो. सोनी लिव के का शो ‘वेलकम होम’ (Welcome Home) कुछ ऐसा ही है. यह कहानी है दो महिला शिक्षकों की, जो एक गांव में जाती हैं और वहां एक परिवार द्वारा बंदी बना ली जाती हैं. कहानी में साइकोलॉजिकल टॉर्चर, घरेलू हिंसा और स्त्री अस्मिता का बेहद डरावना चित्रण है.

हॉरर के वेश में एक मार्मिक मानसिक स्वास्थ्य ड्रामा ‘भूतकालम’ (Bhoothakaalam) वो हॉरर फिल्म है, जो जिसको खूब पसंद किया गया. एक घर में दो मां और बेटे हंसी खुशी जीवन गुजार रहे होते हैं. लेकिन कुछ समय बाद उनकी जिंदगी में किसी तीसरे की एंट्री होती है और वो तीसरा कोई और नहीं बल्कि एक डरावना भूत है. मलयालम सिनेमा की शानदार पेशकश भूतकालम ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर मौजूद है. मूवी में कई ऐसे डरावने सीन्स मौजूद हैं, जो आपकी हालत खराब कर सकते हैं. अगर आपको हॉरर-साइकोलॉजिकल जॉनर पसंद हैं, तो आपको यह फिल्म जरूर देखनी चाहिए .

7.7 रेटिंग वाली ‘आमिस'(Aamis) इस लिस्ट की खतरनाक हॉरर थ्रिलर है. इसमें एक महिला टीचर और स्टूडेंट के बीच लव अफेयर दिखाया गया है. लेकिन इस टीचर को एक खास चीज खाने की आदत है, जो वो लड़का उसे लाकर देता है. वो चीज इंसान का मांस. ये एक रोमांटिक हॉरर है. कमजोर दिल वालों के लिए नहीं, लेकिन देखने लायक जरूर है.. अपने जोखिम पर देखें.