Last Updated:
OTT Action Thriller: स्टार एक्टर और एक्ट्रेस की कास्ट न होने के बावजूद, केवल कंटेंट के दम पर छोटी फिल्में भी बड़ी सफलता हासिल कर रही हैं. ऐसी ही एक फिल्म ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. जानते हैं नाम?
नई दिल्ली. एक तरफ थिएटरों में नई फिल्मों की धूम मची हुई है, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी पर भी कई फिल्में रिलीज होकर सफल हो रही हैं. तेलुगु, तमिल, कन्नड़, हिंदी के साथ-साथ हॉलीवुड फिल्में भी ओटीटी पर खूब पसंद की जा रही हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

अगर कंटेंट अच्छा हो तो डबिंग फिल्में भी अच्छी खासी लोकप्रियता हासिल कर रही हैं. खासकर रोमांटिक, हॉरर, थ्रिलर, सस्पेंस फिल्में दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया पा रही हैं. इनमें खासकर रोमांटिक फिल्मों का एक अलग फैन बेस है. ऐसी ही एक रोमांटिक फिल्म इस समय ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

यह फिल्म बिना किसी उम्मीद के रिलीज हुई थी, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करके सुपरहिट हो गई. यह रोमांटिक थ्रिलर फिल्म मलयालम में आई और तेलुगु में भी डब की गई. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

इस फिल्म का नाम ‘अंचक्कल्लकोक्कन’ है. तेलुगु में इसे ‘छपरा मर्डर केस’ के नाम से रिलीज किया गया. यह एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर कहानी पर आधारित है. इस फिल्म में रोमांटिक सीन की कोई कमी नहीं है, लेकिन उन सीन में भी अनपेक्षित ट्विस्ट होते हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

इस फिल्म में लुक्मान अवरन, चेम्बन विनोद जोस, मणिकंदन आर. आचारी, मेघा थॉमस मुख्य भूमिकाओं में हैं. कहानी पूरी तरह से एक मर्डर केस के इर्द-गिर्द घूमती है. इस मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने के लिए हीरो के प्रयास, उसमें आने वाली बाधाएं और ट्विस्ट दर्शकों को बांधे रखते हैं. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

फिल्म की शुरुआत में हीरो अपनी प्रेमिका को कैसे पाता है और फिर उनके बीच क्या समस्याएं आती हैं, यह दिखाया गया है. जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ती है, एक मर्डर होता है. यह मर्डर केस हीरो की जिंदगी को कैसे प्रभावित करता है, यही मुख्य कहानी है. इस मर्डर के पीछे के सच, उससे जुड़े लोग और उनके बीच के रहस्य बहुत ही दिलचस्प हैं. फिल्म के अंत तक दर्शकों को सस्पेंस बना रहता है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

आमतौर पर रोमांटिक जॉनर की फिल्म इतनी थ्रिलिंग नहीं होती. हर 10 मिनट में एक नया ट्विस्ट आकर दर्शकों को चौंकाता है. अनपेक्षित ट्विस्ट के साथ-साथ दिलचस्प सस्पेंस के साथ यह फिल्म आगे बढ़ती है. इस फिल्म का निर्देशन और स्क्रीनप्ले बेहतरीन हैं. खासकर कलाकारों की अदाकारी इस फिल्म की मुख्य ताकत है. लुक्मान अवरन ने अपनी भूमिका में शानदार अभिनय किया है. चेम्बन विनोद जोस और मणिकंदन आर. आचारी ने भी अपनी भूमिकाओं के साथ पूरा न्याय किया है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

सिनेमैटोग्राफी और म्यूजिक भी कहानी के अनुरूप बहुत अच्छे हैं. केवल रोमांटिक और थ्रिलर ही नहीं, इस फिल्म में कुछ मजेदार सीन भी हैं जो दर्शकों को हंसाते हैं. कॉमेडी, रोमांस और थ्रिलर का मिश्रण इस फिल्म को बहुत खास बनाता है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब

फिलहाल यह फिल्म मलयालम वर्जन में अमेजन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है, जबकि तेलुगु में ‘चाप्रा मर्डर केस’ के नाम से आहा ओटीटी पर स्ट्रीमिंग हो रही है. बिना किसी उम्मीद के आई और बड़ी हिट हुई इस फिल्म को आप भी ओटीटी पर देख सकते हैं. रोमांटिक थ्रिलर जॉनर को पसंद करने वालों के लिए यह फिल्म बेस्ट चॉइस कही जा सकती है. फोटो साभार- वीडियो ग्रैब