Last Updated:
Real-life Sibling Jodis worked in Bollywood Movie : बॉलीवुड में वैसे तो एक्टर-एक्ट्रेस निजी जिंदगी के रिश्ते-नातों को बहुत ही तरजीह देते हैं लेकिन बात जब फिल्मों में रोल करने की आती है तो कहानी कुछ और हो जाती है. कई एक्टर ने जिसे भतीजी माना उसके साथ पर्दे पर रोमांस किया. ‘प्रेम रतन धन पायो’ में सलमान खान और सोनम कपूर की जोड़ी बहुत ही बेमेल थी. दोनों का आपसी रिश्ता चाचा-भतीजी का ही था. सुपरस्टार सलमान खान अनिल कपूर के बहुत अच्छे दोस्त हैं. ऐसे ही एक एक्टर और एक्ट्रेस की कहानी है. दोनों रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं. जब पर्दे पर भाई ‘विलेन’ बना तो बहन पर ही अत्याचार किया. फिल्म के सीन के मुताबिक, उसके कपड़े उतरवाए.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में आपने दो भाइयों की कहानी देखी. एक भाई विलेन निकलता है तो दूसरा भाई हीरो. भाई विलेन निकलता है तो बहन हीरो से प्यार करती है. वैसे तो फिल्मों में भाई-बहन अपनी मर्यादा को बनाकर रखते हैं. हालांकि एक-दो बार बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसा भी देखने को मिला जब भाई विलेन बना तो उसी फिल्म में एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही बहन पर ऑनस्क्रीन अत्याचार किया. इतना ही नहीं, फिल्म के कहानी के मुताबिक, बहन के कपड़े तक उतरवाए. कौन हैं ये एक्टर और एक्ट्रेस. आइये जानते हैं इस कहानी में.

बॉलीवुड की बिंदास और चुलबुली एक्ट्रेस काजोल की और एक्टर मोहनीश बहल रिश्ते में भाई-बहन हैं. दोनों का ताल्लुक एक फिल्मी परिवार से है. काजोल की मां तनुजा अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस रही हैं. उनके पिता शोमू मुखर्जी एक प्रोड्यूसर-डायरेक्टर थे. काजोल की मौसी का नाम नूतन है. नूतन भी एक्टेस रही हैं. नूतन ने रजनीश बहल से शादी की थी. नूतन के बेटे मोहनीश ने निगेटिव किरदार निभाए हैं. काजोल और मोहनीश ने साथ में ‘गुंडाराज’ फिल्म में किया था. मोहनीश फिल्म में ‘विलेन’ का रोल कर रहे थे.

1995 में आई ‘गुंडाराज’ फिल्म एक्शन फिल्म थी. गुड्डू धनोआ द्वारा निर्देशित इस फ़िल्म में अजय देवगन, काजोल, अमरीश पुरी और मोहन जोशी मुख्य भूमिकाओं में थे. फिल्म के क्लाइमैक्स में मोहनीश बहल फिल्म के हीरो अजय देवगन को बंधक बना लेते हैं. एक्ट्रेस काजोल को सबके सामने कपड़े उतारने को कहते हैं.

काजोल और मोहनीश बहल की तारीफ करनी होगी कि उन्होंने भाई-बहन के रिश्ते के बावजूद इस सीन को एक चैलेंज के तौर पर लिया. इस सीन के जरिये साबित किया कि वो कितने प्रोफेशनल हैं. अपनी एक्टिंग के प्रति उनके अंदर कितना लगाव और जुनून है. ‘गुंडाराज’ मूवी जब आई तब काजोल को उतना स्टारडम हासिल नहीं हुआ था. मोहनीश बहल भी इंडस्ट्री में तब नए ही थे.

<br />इसे संयोग कहें या कुछ और, ‘गुंडाराज’ में काम करने वाले अजय देवगन भी आगे चलकर मोहनीश बहल के रिश्तेदार बन गए. काजोल ने अजय देवगन से 24 फरवरी 1999 में शादी की थी. हालांकि गुंडाराज के बाद तीनों फिर कभी एक साथ फिल्म में नजर नहीं आए.