Last Updated:
6 Best Legal Drama Web Series: आज हम आपको 6 बेस्ट कोर्ट रूम-ड्रामा सीरीज के नाम बताते हैं, जिनकी कहानियां हैरान कर देने वाली हैं. पहली सीरीज का नाम जानते ही आप तुरंत देखने के लिए बैठ जाएंगे. ये सभी सीरीज डिजिटिल प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर अवेलेबल हैं.
नई दिल्ली. अगर आप लीगल ड्रामा के शौकीन हैं, तो आपको अलग-अलग ओटीटी पर भटकने की जरूरत नहीं है. हम आपको ऐसी 6 दमदार सीरीज के नाम बताते हैं, जिनकी कहानी आपके दिमाग को घुमाकर रख देगी. इस लिस्ट में मौजूद पहली सीरीज को खूब पसंद किया गया. इस लिस्ट में पंकज त्रिपाठी की ‘क्रिमिनल जस्टिस’ लेकर काजोल की ‘द ट्रायल तक’ शामिल है. यहां पर देखिए पूरी लिस्ट.

क्रिमिनल जस्टिस: यह एक दमदार लीगल ड्रामा सीरीज है. इसमें पंकज त्रिपाठी लीड रोल में नजर आते हैं. उन्होंने वकील माधव मिश्रा का रोल निभाया है. ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के अब तक चार सीजन आ चुके हैं और हर सीजन में एक अलग कहानी होती है. पहले सीजन में एक कैब ड्राइवर को मर्डर केस में फंसा दिया जाता है. वहीं, चौथे सीजन की कहानी में एक डॉक्टर पर खुद की गर्लफ्रेंड का कत्ल करने का आरोप लगता है. इसके चारों सीजन सुपरहिट रहे हैं. पंकज त्रिपाठी की सीरीज क्रिमिनल जस्टिस 4 रिलीज के बाद कई दिनों तक टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में नंबर 1 पर रही है. (फोटो साभार: IMDb)

द ट्रायल: प्यार कानून धोखा: इस सीरीज में काजोल ने लीड रोल निभाया था. यह शो अमेरिकी सीरीज The Good Wife का भारतीय रूपांतरण है और 14 जुलाई 2023 को रिलीज हुआ था. इसकी हाउस वाइफ नैना सहाय (काजोल) की है जो अपने पति राजीव सहाय (जिशु सेनगुप्ता) और अपने बच्चों के साथ सुखी जीवन बिता रही होती है. लेकिन उसकी दुनिया तब बिखर जाती है जब उसके पति का नाम एक सेक्स और करप्शन स्कैंडल में सामने आता है और उसे जेल जाना पड़ता है.अपने परिवार को बचाने के लिए नैना एक बार फिर वकालत की दुनिया में कदम रखती है. (फोटो साभार: IMDb)

गुड वाइफ: इस सीरीज की कहानी काव्या रेड्डी (प्रियामणि) की है, जो गृहिणी के रूप में एक सामान्य जीवन जी रही होती है. उसकी जिंदगी में तूफान तब आता है, जब पति एक सेक्स स्कैंडल और करप्शन केस में गिरफ्तार हो जाता है. स्कैंडल के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं, जिससे काव्या की दुनिया पूरी तरह से बिखर जाती है. अब जिम्मेदारी उठाने की बारी काव्या की होती है. करीब 13 साल बाद वह दोबारा वकालत के पेशे में लौटती है और एक बड़ी लॉ फर्म में जूनियर वकील के रूप में काम शुरू करती है. (फोटो साभार: IMDb)

इल्लीगल- जस्टिस आउट ऑफ ऑर्डर: इस सीरीज में नेहा शर्मा, अक्षय ओबेरॉय, कुब्रा सैत, पीयूष मिश्रा और सत्यदीप मिश्रा<br />जैसे सितारे नजर आते हैं. इसकी कहानी निहारिका सिंह नाम की एक आदर्शवादी वकील के इर्द-गिर्द घूमती है, जो बड़े फर्म में करियर की शुरुआत करती है. मगर लेकिन जल्द ही सिस्टम की राजनीतिक दखलंदाजी और व्यक्तिगत झंझटों में फंसी हुई पाती है. हर केस नया मोड़ लाता है. इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं, जिनका लुत्फ आर जियो हॉटस्टार पर उठा सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)

कोर्ट रूम-सच्चाई हाजिर हो: यह एक हिंदी भाषा की क्राइम-लीगल सीरीज है, जिसे ऑप्टिमिस्टिक एंटरटेनमेंट ने तैयार किया है. इसमें कुल 27 एपिसोड शामिल हैं, प्रत्येक करीब 45 मिनट का है. यह शो वास्तविक अदालत के मामलों, जैसे नाम बदलना, हत्याएं, शादी में धोखाधड़ी, दहेज हत्या आदि से प्रेरित है और न्यायालय में चलने वाली प्रक्रियाओं को पर्दे पर दिखाती है. हर एपिसोड में एक अलग केस को दो पार्ट में दिखाया गया है, जिसमें पहले आरोप और घटना में दिखाई जाती है. फिर कोर्ट में बहस, सबूत, गवाह और आखिरकार जजमेंट आता है. (फोटो साभार: IMDb)

बिग लिटिल लाइज़: यह कोर्टरूम ड्रामा सीरीज कानूनी विवादों, कस्टडी की लड़ाइयों और घरेलू हिंसा जैसे मामलों की पड़ताल करता है. इस सीरीज के अब तक 2 सीजन आ चुके हैं. दोनों सीजन में 7-7 एपिसोड्स हैं. बिग लिटिल लाइज़ सीरीज को आप हिंदी भाषा में जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं. (फोटो साभार: IMDb)