12:22 PM, 06-Aug-2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत माता की जय से अपने संबोधन की शुरुआत की।
12:19 PM, 06-Aug-2025
मुख्यमंत्री योगी ने खिलाड़ियों को प्रमाणपत्रों देकर सम्मानित किया। खिलाड़ियों से बात कर उनका हौसला बढ़ाया।
12:17 PM, 06-Aug-2025
लाभार्थी को प्रतीकात्मक चाबी देकर सम्मानित करते सीएम योगी
– फोटो : अमर उजाला
मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाणपत्र व प्रतीकात्मक चाबी, डमी चेक प्रदान किए।
12:15 PM, 06-Aug-2025
मुख्यमंत्री योगी ने बटन दबाकर 322 विकास कार्यों का शिलान्यास और 223 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
12:09 PM, 06-Aug-2025
डमरुओं के निनाद से स्वागत
बरेली कॉलेज मैदान में बनाए गए विशाल पंडाल के मंच पर जब सीएम योगी पहुंचे तो डमरुओं की निनाद से उनका स्वागत किया गया।
12:06 PM, 06-Aug-2025
मंडलीय बैठक के बाद 11:40 बजे मुख्यमंत्री योगी जनसभा स्थल बरेली कॉलेज के लिए रवाना हो गए।
12:04 PM, 06-Aug-2025
एक घंटे तक चली बैठक
मुख्यमंत्री योगी सुबह 10:40 बजे सर्किट हाउस पहुंचे। उन्होंने करीब एक घंटे तक जनप्रतिनिधियों के साथ मंडलीय बैठक की।
11:34 AM, 06-Aug-2025
ड्रोन से कार्यक्रम स्थल की निगरानी
मुख्यमंत्री के बरेली कॉलेज में कार्यक्रम की निगरानी के लिए कई ड्रोन लगाए गए हैं। करीब 1600 पुलिसवालों की तैनाती सुरक्षा व यातायात व्यवस्था के लिए की गई है। पीएसी अलग से लगाई गई है। मंगलवार को एडीजी, डीएम-एसएसपी ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। एसएसपी ने ड्यूटी में लगे पुलिस बल दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था, मार्ग योजना, हेलिपैड, बाइक काफिला, मीडिया गैलरी और आपातकालीन योजनाओं का मूल्यांकन किया गया। सुरक्षा के सभी पहलुओं जैसे भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था और आपातकालीन प्रतिक्रिया तंत्र की समीक्षा की गई। एसएसपी अनुराग आर्य ने संबंधित अधिकारियों व ड्यूटी में लगे फोर्स की ब्रीफिंग की, उन्हें सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए।
11:29 AM, 06-Aug-2025
CM Yogi Bareilly Visit: सीएम योगी का डमरुओं के निनाद से स्वागत, बरेली को दी 545 योजनाओं की सौगात
मुख्यमंत्री योगी 22.64 अरब रुपये की 545 परियोजनाओं की सौगात जिले के लोगों को देंगे। वह 223 उन विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे, जिनका लाभ सीधे जनता को मिलने लगा है या मिलना शुरू हो जाएगा। इसी तरह से जिले में होने वाले 322 विकास कार्यों का शिलान्यास भी मुख्यमंत्री करेंगे।
यूनानी मेडिकल कॉलेज का करेंगे लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी हजियापुर में बनकर तैयार यूनानी मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करेंगे। यह बरेली मंडल का पहला यूनानी मेडिकल कॉलेज है। इसके शुरू होने के बाद मंडल में इलाज के साथ पढ़ाई की राह आसान होगी। बरेली कॉलेज स्थित जनसभा स्थल पर मुख्यमंत्री की मौजूदगी में रोजगार मेले में निजी कंपनियों के प्रतिनिधि 6000 पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगे। सीएम युवा उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को डमी चेक भी दिए जाएंगे।