छपरौली के शबगा गांव में आयोजित भंडारे में पहुंची साध्वी प्राची आर्या चांद सितारा वाली राखी का वीडियो और फोटो देख भड़क गईं। उन्होंने चांद सितारा वाली राखी को राखी जिहाद बता दिया और हिंदू बहनों से ऐसी राखी बांधने के बजाय अपने भाइयों के हाथों में कलावा बांधने के लिए कहा। उन्होंने रक्षाबंधन की पवित्रता बनाए रखने की अपील की।
साध्वी प्राची आर्या ने कहा कि रक्षाबंधन पर्व आते ही राखी बनाने काम शुरू हो जाता है। पिछले कुछ दिन से सोशल मीडिया पर दूसरे समुदाय के लोगों की चांद सितारा वाली राखी बनाने की वीडियो अपलोड की जा रही है। उन्होंने कहा कि पहले हिंदू युवतियों को प्यार में फंसाने, फिर जमीन कब्जाने, खानपान के सामानों में थूकने और मूत्र डालकर जिहाद फैलाने के मामले सामने आ चुके हैं। इसके बाद रक्षाबंधन पर्व पर राखी जिहाद शुरू हो गया है। इससे सावधान रहने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन पर्व पर बहनें अपने भाइयों के हाथों में कलावा ही बांध दें। वही रक्षासूत्र बन जाता है। उन्होंने दुकानों से चांद सितारे वाली राखी न खरीदने की अपील भी की।