निगाही/सिंगरौली/एबीएन न्यूज। कोल इंडिया के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में एनसीएल निगाही परियोजना द्वारा गुरुवार को ‘यंग अचिवर्स प्रोग्राम’ का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रेरणादायी कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक, सिंगरौली श्री मनीष खत्री (आईपीएस) ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की और विद्यार्थियों को सफलता के मंत्र दिए। कार्यक्रम का आयोजन दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), निगाही के ऑडिटोरियम में किया गया, जिसमें परियोजना महाप्रबंधक श्री राजेन्द्र वर्मा, जेसीसी सदस्यगण, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, शिक्षक, अभिभावक और लगभग 500 छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
अपने प्रेरणादायी संबोधन में श्री मनीष खत्री ने विद्यार्थियों को बताया कि अनुशासन, लगन और योजनाबद्ध तैयारी ही सफलता की कुंजी है। एक परीक्षा में असफलता, जीवन की हार नहीं बल्कि नए प्रयास की शुरुआत हो सकती है। जीवन में सफलता पाने के लिए विद्यार्थियों को SWOT विश्लेषण (Strength, Weakness, Opportunity, Threat) का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने युवाओं को समाज की प्रगति का स्तंभ बताते हुए कहा कि उन्हें चुनौतियों का सामना “कभी हार न मानने वाली भावना” से करना चाहिए। तकनीक, एआई और सोशल मीडिया पर भी एसपी श्री खत्री ने विद्यार्थियों से कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे तकनीकी नवाचारों को सहयोगी के रूप में अपनाना चाहिए। सोशल मीडिया का उपयोग सोच-समझकर और सकारात्मक उद्देश्य से करना चाहिए।

उन्होंने कोल इंडिया और एनसीएल की देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता में भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि कैसे यह संस्थान राष्ट्र निर्माण में योगदान दे रहे हैं। इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सीधे सवाल पूछकर एसपी से मार्गदर्शन प्राप्त किया। पूरी सभा उत्साह, प्रेरणा और नई ऊर्जा से ओतप्रोत रही।
![]()












