सोनभद्र/एबीएन न्यूज। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक सम्पन्न हुई, बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि वन स्टॉप सेंटर के निर्माण कार्य को पूर्ण गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से संपन्न कराया जाए, उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य आगामी 02 अक्टूबर, 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण हो जाना चाहिए, दुद्धी एवं बभनी क्षेत्रों में वन स्टॉप सेंटर के निर्माण हेतु भूमि चिन्हित करने की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है, इस पर शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जाए,
जिलाधिकारी ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष के अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी प्रकरणों का निस्तारण समय से किया जाए, साथ ही लाभार्थियों को दी जाने वाली धनराशि सीधे उनके बैंक खातों में तत्काल स्थानांतरित कर दी जाए, उन्होंने यह भी निर्देशित किया कि योजना से संबंधित कोई भी पत्रावली लंबित न रखी जाए, यदि कोई पत्रावली लंबित पाई जाती है, तो संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी, उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही अथवा शिथिलता कदापि क्षम्य नहीं होगी,
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि कोष के अंतर्गत प्राप्त होने वाले सभी मामलों का शीघ्र समाधान किया जाए, साथ ही लाभार्थियों को लाभ की राशि त्वरित रूप से हस्तांतरित की जाए, उन्होंने वन स्टॉप सेंटर निर्माण से जुड़े शेष कार्यों को भी शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए,
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अन्य योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की, उन्होंने कहा कि निराश्रित महिला पेंशन एवं कन्या सुमंगला योजना के लाभार्थियों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए, इसके लिए सभी प्रक्रियाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जाना आवश्यक है,
बैठक में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी श्री सुधांशु शेखर शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री पुनीत टंडन, डिप्टी सीएमओ डॉ. सुमन कुमार, प्रभारी जिला प्रोबेशन अधिकारी श्रीमती इंद्रावती कुमारी, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे,
इस बैठक के माध्यम से महिला एवं बाल सुरक्षा की दिशा में ठोस प्रयासों को और गति देने का संकल्प लिया गया, जिससे योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक शीघ्र पहुंचे, और नारी सशक्तिकरण के लक्ष्य को साकार किया जा सके।
![]()











