Last Updated:
Indian Female Star Life Story: बॉलीवुड डेब्यू के 3 साल के अंदर एक्ट्रेस ने तीन ब्लॉकबस्टर फिल्में देकर इतिहास रच दिया. वे नए दौर की सुपरस्टार हैं, जिनके चाहनेवाले करोड़ों हैं. हालांकि, 30 साल बड़े सुपरस्टार के साथ उनकी जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर हिट नहीं रही, लेकिन उनकी अगली कुछ फिल्मों से दर्शकों के साथ मेकर्स को काफी उम्मीदें हैं.
नई दिल्ली: एक्ट्रेस ने साल 2022 में अमिताभ बच्चन की फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने पिछले 3 सालों में बैक-टू-बैक तीन ब्लॉकबस्टर देकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया, जबकि बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारे एक हिट को तरसते रहे. वे दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और नयनतारा को पछाड़ कर नंबर वन के पायदान पर काबिज हो गई हैं. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

एक्ट्रेस का 30 साल बड़े सुपरस्टार से पर्दे पर इश्क फरमाना ज्यादातर लोगों को खास पसंद नहीं आया. नतीजतन, सलमान खान के साथ उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ फ्लॉप रही. हम साउथ सिनेमा की सुपरस्टार रश्मिका मंदाना की बात कर रहे हैं. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

रश्मिका मंदाना ने फिल्म ‘गुडबाय’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था, जो भले फ्लॉप थी, लेकिन इसके बाद उनके सितारे बुलंदी पर पहुंच गए थे. उन्होंने रणबीर कपूर के साथ ‘एनिमल’ के रूप में पहली ब्लॉकबस्टर दी. फिर, अल्लू अर्जुन के साथ ब्लॉकबस्टर ‘पुष्पा 2’ से जलवा बिखेरा. विक्की कौशल के साथ उनकी ‘छावा’ भी ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

‘पुष्पा’ में श्रीवल्ली और ‘छावा’ में यसूबाई का किरदार रश्मिका मंदाना के दिल के बेहद करीब है. एक्ट्रेस ने आईएएनएस को बताया कि ‘छावा’ ने उन्हें निडर एक्टर बनाया, जिसका उनकी जिंदगी में गहरा असर हुआ है. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

‘पुष्पा’ की रिलीज के बाद रश्मिका मंदाना की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी, जिसके सीक्वल ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. रश्मिका की आखिरी रिलीज ‘कुबेरा’ सफल रही है, लेकिन फिल्म ‘सिकंदर’ में 30 साल बड़े सलमान खान के साथ उनका रोमांस फ्लॉप रहा. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

कन्नड़ फिल्म ‘किरिक पार्टी’ से डेब्यू से पहले रश्मिका ने कुछ वक्त तक मॉडलिंग की थी. ‘अंजनी पुत्र’ और ‘चमक’ की सफलता ने उनकी पहचान को मजबूत किया. ‘चलो’ से तेलुगू सिनेमा में रश्मिका की लोकप्रियता बढ़ गई. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

फिल्म ‘गीता गोविंदम्’ से रश्मिका युवाओं के बीच लोकप्रिय हुईं. वे नेशनल क्रश बन गईं. फिर, ‘पुष्पा’ ने उन्हें पूरा भारत में लोकप्रिय बना दिया. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)

29 साल की रश्मिका मंदाना फिलहाल अलग-अलग जॉनर की कई फिल्में कर रही हैं. वे अगली बार ‘द गर्लफ्रेंड’, ‘रेंबो’ ‘पुष्पा 3’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगी, जिनके अगले 2 सालों में रिलीज होने की उम्मीद है. (फोटो साभार: Instagram@rashmika_mandanna)
![]()










