लखनऊ/एबीएन न्यूज। उत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल के अधिकारी क्लब ‘साकेत’ में दिनांक 07 अगस्त 2025 को भारतीय संस्कृति और परंपराओं को समर्पित “हरियाली तीज” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, लखनऊ की अध्यक्षा श्रीमती निरुपमा वर्मा के दिशा-निर्देशन में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, नई दिल्ली की अध्यक्षा श्रीमती कुसुम वर्मा रहीं, जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम की विशेषता रही ‘सतरंगी संगम’ थीम, जिसके अंतर्गत भारत के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक छटा प्रस्तुत की गई। पारंपरिक वेशभूषा, लोक नृत्य, गीत, एवं लोक कलाओं के माध्यम से भारतीय संस्कृति की विविधता में एकता का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। मेहंदी, झूला, पारंपरिक व्यंजन, और रंग-बिरंगी सजावट ने पूरे आयोजन को जीवंत बना दिया। महिलाओं ने उत्साहपूर्वक खेल प्रतियोगिताओं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, और सामूहिक भागीदारी में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस अवसर पर आयोजित “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के अंतर्गत सभी आगंतुकों को पौधे वितरित किए गए, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया। साथ ही, उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा संचालित ‘मसाला केंद्र’, जो महिलाओं को स्वरोजगार प्रदान करता है, उसकी प्रदर्शनी और उत्पाद बिक्री भी की गई, जिसे उपस्थित अतिथियों ने काफी सराहा।
मुख्य अतिथि श्रीमती कुसुम वर्मा एवं मंडल अध्यक्षा श्रीमती निरुपमा वर्मा ने पूरे आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए सभी उपस्थित सदस्यों को हरियाली तीज की शुभकामनाएँ दीं और उत्तर रेलवे परिवार की महिलाओं को सांस्कृतिक एकता व सहभागिता के लिए प्रेरित किया।
![]()











