देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी दोनों बेटियों लियाना और दिविशा के साथ प्रेमानंद महाराज के आश्रम गए. पूरी फैमिली ने प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लिया. गुरमीत ने प्रेमानंद महाराज से अपनी खुशियों के लिए आशीर्वाद मांगा, तो उन्होंने कहा कि पर्दे पर जिस सीता-राम का किरदार उन्होंने पर्दे पर निभाया, उन्हीं का नाम जपते रहें. सब ठीक रहेगा. तरक्की मिलेगी. वीडियो शेयर करते हुए देबीना बनर्जी ने लिखा कि हमें प्रेमानंद महाराज जी से मिलने का भी अवसर मिला, जिनकी बातें हमारे दिल को छू गईं. इस सुंदर जीवन के लिए दिल से आभारी हूं. धन्यवाद, मथुरा.
प्रेमानंद महाराज ने दिया देबीना-गुरमीत को आशीर्वाद, बोले- पर्दे पर जैसे राम-सिया…, वीडियो वायरल











