काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव पर मुख्यमंत्री का सम्बोधन कलेक्ट्रेट सभागार में सजीव प्रसारित,
सोनभद्र/एबीएन न्यूज। आज काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के लखनऊ से दिए गए सजीव सम्बोधन का प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार, सोनभद्र में किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी श्री हेमन्त कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, सहित कई अधिकारी, शिक्षक और विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से हुआ, जिसे जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी ने संयुक्त रूप से सम्पन्न किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि “काकोरी काण्ड भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक ऐतिहासिक अध्याय है। 09 अगस्त 1925 को शाहजहांपुर और लखनऊ के बीच काकोरी स्टेशन के पास क्रांतिकारियों द्वारा किए गए ट्रेन एक्शन ने आजादी की लड़ाई को नई दिशा दी। इस क्रांतिकारी घटना के पीछे उद्देश्य था स्वतंत्रता आंदोलन हेतु आर्थिक संसाधन जुटाना।” उन्होंने बताया कि इस कार्यवाही में राम प्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाक उल्ला खां, राजेन्द्र लाहिड़ी, रोशन सिंह, और चन्द्रशेखर आज़ाद जैसी विभूतियों ने प्रमुख भूमिका निभाई।

सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप सिंह पटेल ने काकोरी ट्रेन एक्शन की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए छात्रों को बताया कि यह घटना स्वतंत्रता संग्राम में क्रांति और समर्पण की सर्वोच्च मिसाल है। कार्यक्रम में जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। सभी ने एकमत होकर शहीद क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके विचारों को आजीवन स्मरण रखने का संकल्प लिया।
![]()












