बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिले के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अमवार स्थित पीएसी कैंप में तैनात एक जवान ने शुक्रवार तड़के खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। कनहर सिंचाई परियोजना की सुरक्षा में तैनात पीएसी बटालियन 39 जी कंपनी का यह जवान बलिया जिले के आलमपुर पोस्ट गड़वार निवासी था।
मृतक की पहचान कांस्टेबल संदीप सिंह (26 वर्ष) पुत्र विनोद सिंह खरवार के रूप में हुई है, जिसका पीएनओ 210643774 है। वह कुछ दिन पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी दौरे के मद्देनजर वीवीआईपी ड्यूटी पर गया था और 5 अगस्त को ड्यूटी समाप्त होने के बाद पुनः अमवार स्थित पीएसी कैंप में वापस आ गया था।
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह करीब 3:50 बजे संदीप सिंह की ड्यूटी कैंप में रात्रि पहरे पर लगी थी। अचानक उसने अपनी आवंटित एसएलआर (सेल्फ-लोडिंग राइफल) से गर्दन और चेहरे के बीच के हिस्से पर गोली चला दी। गोली सिर को चीरते हुए पार हो गई और जवान लहूलुहान हालत में वहीं गिर पड़ा। गोली की आवाज सुनकर कैंप में हड़कंप मच गया। साथी जवानों ने तत्काल उसे उठाकर सीएचसी दुद्धी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही सीओ दुद्धी राजेश कुमार राय, पीएसी इंचार्ज नक्सल देव नारायण यादव, और डिप्टी कमांडेंट विजय आनंद मौके पर पहुंचे। उन्होंने अन्य जवानों से पूछताछ कर प्रारंभिक जानकारी जुटाई। मृतक जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है, और शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया गया है।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि जवान ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया। निजी तनाव, पारिवारिक समस्या, या ड्यूटी से जुड़ा कोई कारण, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। पुलिस और पीएसी अधिकारी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं। इस मर्मांतक घटना से न केवल पीएसी, बल्कि पूरे पुलिस महकमे में शोक और स्तब्धता का माहौल है।
![]()












