Last Updated:
Bullet Teaser Out: हॉरर थ्रिलर फिल्म बुलेट का टीजर जारी हो गया है. राघव लॉरेंस स्टारर इस पैन इंडिया हॉरर फिल्म से 90 की टॉप एक्ट्रेस कमबैक कर रही हैं. वह 28 साल बाद किसी फिल्म में काम कर रही हैं.
पैन इंडिया भूतिया फिल्म का नाम ‘बुलेट’ है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब)80 और 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस का नाम डिस्को शांति श्रीहरि है. उन्होंने लगभग 28 साल से कोई फिल्म नहीं की. लेकिन अब वह डायरेक्टर इनासी पांडियन की सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘बुलेट’ से तमिल सिनेमा में वापसी करने जा रही हैं. इस फिल्म में मशहूर एक्टर राघव लॉरेंस और उनके भाई एल्विन लीड रोल में हैं.
दमदार है राघव लॉरेंस की ‘बुलेट’ का टीजर
हिंदी समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी राघव लॉरेंस की फिल्म
इनासी पांडियन ने इसके बारे में बात करते हुए कहा, “यह एक पूरी तरह से सुपरनैचुरल एक्शन थ्रिलर है. ऑडियंस तक इसे पहुंचाने के लिए टीजर ने अच्छा काम किया है. मैं इस कहानी को अपनी पहली फिल्म के रूप में निर्देशित करने वाला था, लेकिन कुछ कारणों से यह संभव नहीं हो सका. इसलिए मैंने इसे अपनी दूसरी फिल्म के रूप में बनाया है.” यह फिल्म तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में एक साथ बनाई जा रही है. ‘डेमोंटे कॉलोनी’ और ‘डायरी’ जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफर अरविंद सिंह ने इस फिल्म की सिनेमेटोग्राफी की है. वदिवेल विमलराज ने इसकी एडिटिंग की है.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










