Last Updated:
Best Crime Web Series on SonyLIV : अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं, तो आपको सोनी लिव पर मौजूद मर्डर मिस्ट्री और क्राइम थ्रिलर पसंद आएंगी, जिन्हें आईएमडीबी ने भी अच्छी रेटिंग दी है.
नई दिल्ली: सोनी लिव ने हमेशा दर्शकों को मिस्ट्री थ्रिलर जॉनर में जबरदस्त फिल्में और शो दिए हैं. अगर सस्पेंस और क्राइम से भरपूर शोज का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो हमारी बताई सीरीज और शोज पर जरूर गौर फरमाएं.

अवरोध: द सीज विदिन- यह सीरीज भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक पर बनी है जो ऑपरेशन के अनदेखे पहलुओं की ओर ध्यान दिलाती है. सीरीज को बहुत अच्छे से बनाया गया था. आईएमडीबी ने इसे 7.7 रेटिंग दी है.

तनाव: यह कश्मीर घाटी में आतंकियों और स्टेट के स्पेशल टास्क ग्रुप (STG) के बीच संघर्ष की कहानी है. सुधीर मिश्रा का यह ड्रामा 2017 में सेट है और इजरायली टीवी सीरीज ‘फौदा’ पर आधारित है. तनाव सिर्फ कश्मीर के बारे में नहीं है, बल्कि आतंकियों और अधिकारियों के बारे में भी है. ये सीरीज मानवीय पक्ष को दिखाने में सफल रही है. इसने किसी एक पक्ष को सपोर्ट नहीं किया है. यह दिखाती है कि सभी लोग, चाहे उनकी राजनीतिक मान्यताएं कुछ भी हों, हिम्मत और कमजोरियों के साथ जूझते हैं.

टब्बर: टब्बर पंजाब पुलिस के रिटायर्ड मेंबर ओमकार सिंह (पवन मल्होत्रा) की कहानी है, जो अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ जालंधर में रहते हैं. दिल्ली से लौटते वक्त, बड़ा बेटा हैप्पी (गगन अरोड़ा) ट्रेन स्टेशन पर एक अन्य पैसेंजर का बैग बदल लेता है. परेशानी तब शुरू होती है, जब व्यापारी से नेता बने अजीत सोढ़ी (रणवीर शौरी) के छोटे भाई महीप उनके बैग को लौटाने आते हैं और एक बुरी घटना ओमकार के परिवार को खतरे में डाल देती है. टब्बर की कहानी है कि ओमकार अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए कितनी दूर तक जाएगा, जबकि वह झूठ और सवालों की भूलभुलैया में फंसा रहता है.

कफस: कफस में शरमन जोशी और मोना सिंह अहम भूमिकाओं में हैं. यह कहानी उन माता-पिता की है जो अपने 15 साल के बेटे सनी (मिखाइल गांधी) के सुपरस्टार विक्रम बजाज (विवान भटेना) द्वारा दुर्व्यवहार के बाद चुप रहने के लिए पैसे स्वीकार करते हैं. यह ब्रिटिश ड्रामा ‘डार्क मनी’ पर आधारित है. ‘कफस’ काले धन की दुनिया से रूबरू करवाता है और मानव स्वभाव की जटिलताओं और हमारे फैसलों के परिणामों को उजागर करता है.

योर ऑनर: यह इजरायली टीवी सीरीज ‘क्वोडो’ की अडेप्टेशन है जो एक जज (जिमी शेरगिल) की कहानी है जो अपने बेटे (पुलकित मकोल) को हिट-एंड-रन मामले में बचाने के लिए अपनी नैतिकता से समझौता करता है. शो दिखाता है कि कानून के टॉप पर बैठे लोग भी अपने परिवारों की रक्षा के लिए कानून का उल्लंघन करते हैं. सीरीज में मीता वशिष्ठ, यशपाल शर्मा और पारुल गुलाटी भी हैं.

ए सिंपल मर्डर: यह अजीबोगरीब कहानी एक महिला की असामान्य हालात में हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है. मनीष, एक असफल बिजनेसमैन है, जो अपने निजी और पेशेवर जीवन में बहुत कुछ झेल रहा है. वह एक बड़ी गड़बड़ी के जंजाल में फंस जाता है, जिसे एक पावरफुल नेता की बेटी को मारने के लिए 5 लाख रुपये की पेशकश की जाती है. मनीष और उसकी पत्नी ऋचा को इस उथल-पुथल के दौरान ऐसे निर्णय लेने के लिए मजबूर किया जाता है जो या तो उनके लालाच को तुष्ट करेंगे या उनकी आत्म-सम्मान को बहाल करेंगे.

जहानाबाद – ऑफ लव एंड वॉर: सुधीर मिश्रा द्वारा निर्देशित यह क्राइम थ्रिलर सीरीज बिहार की सच्ची घटनाओं से प्रेरित है. कहानी जहानाबाद, बिहार के एक छोटे शहर में होने वाली घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है. जबकि नक्सली इतिहास में सबसे बड़े जेलब्रेक की योजना बना रहे हैं, ताकि नक्सल कमांडर दीपक कुमार (परमब्रत चटर्जी) को मुक्त किया जा सके, कॉलेज प्रोफेसर अभिमन्यु सिंह (ऋत्विक भौमिक) और उसकी छात्रा कस्तूरी मिश्रा (हर्षिता गौर) के बीच एक रोमांटिक रिश्ता विकसित हो रहा है. कहानी प्रेम, दुख, धोखा और अंत में इंसान के कमिटमेंट के इर्द-गिर्द घूमती है.

अनदेखी: दिब्येंदु भट्टाचार्य और हर्ष छाया स्टारर ‘अनदेखी’ हमें समाज के दो पहलुओं को दिखाती है – पीड़ित, जो सालों की पीड़ा सहते हैं और फिर अपने लिए न्याय की मांग करते हैं और सत्ता के भूखे लोग जो मानते हैं कि वे कुछ भी कर सकते हैं. अमेरिका से लौटकर, अंकुर राठी का किरदार दमन अटवाल भारत लौटने और अपनी जिंदगी के प्यार तेजी ग्रेवाल (अंचल सिंह) से एक भव्य पंजाबी सेरेमनी में शादी करने के लिए रोमांचित है. हालांकि, चीजें तब अजीब मोड़ लेती हैं, जब वह एक बेवकूफी भरी हत्या के बाद अपने परिवार की सत्ता की भूख और बीमार मानसिकता को खोजता है.

स्कैम 1992: द हर्षद मेहता स्टोरी- यह फिल्म हर्षद मेहता की जिंदगी पर बनी है, जो एक स्टॉकब्रोकर था. वह 1990 में भारत के सबसे बड़े फाइनेंशियल स्कैम में शामिल था. फिल्म की कहानी बेहद रोमांचक है. इसे आईएमडीबी ने 9.3 रेटिंग दी है.
![]()










