Last Updated:
Best Sci Fi Web Series in Hindi on Zee 5: अगर आपको साइंस फिक्शन रोमांचित करता है, तो आपको ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर मौजूद ये 8 सीरीज जरूर देखनी चाहिए, जिनकी कहानियां आपको विज्ञान और कल्पना के अनजाने सफर की ओर ले जाते हैं.
नई दिल्ली: विज्ञान के जरिये इंसान ब्रह्मांड के रहस्यों को जानने की कोशिश में लगा रहा था. कई सवालों के जवाब मिल जाते हैं, लेकिन कई सवालों के जवाब रहस्यों की चादर में लिपटे रहते हैं, जिन्हें साइंस फिक्शन के जरिये आर्टिस्ट बयां करने की कोशिश करते रहे हैं. अगर आपको साइंस फिक्शन पसंद है, तो आपको जी5 पर मौजूद ये 8 सीरीज पसंद आएंगी.

PUBGOA: तमिल भाषा की वर्चुअल रियलिटी पर आधारित थ्रिलर वेब सीरीज ‘PubGoa’ ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 27 नवंबर 2020 से स्ट्रीम हो रही है. इस वेब सीरीज को लक्ष्मी नारायण राजू ने लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें विमला रमन, देव रामनाथ, संपत राम, लियो सिवदास, आयरा, सारा अन्नैया और अभिषेक जोसेफ जॉर्ज अहम भूमिकाओं में हैं. वेब सीरीज में दो कहानियां एक-साथ चलती हैं. पहली कहानी एक महिला पुलिस (विमला रमन) की है, जो गोवा में नए साल की रेव पार्टी में हुई हिंसा की जांच कर रही है. दूसरी कहानी एक आदमी की है, जो गोलीबारी से बचने के बाद अपनी गर्लफ्रेंड को ढूंढ रहा है. कहानी आपको अनूठी दुनिया के सैर कराती है.

मिशन ओवर मार्स: साल 2019 में रिलीज हुई हिंदी ड्रामा वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ को एकता कपूर ने बनाया है. इसमें साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पालोमी घोष ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. यह चार महिला वैज्ञानिकों की कहानी है, जो अपनी बुद्धिमत्ता और मेहनत से भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मंगल ऑर्बिटर मिशन की जर्नी को दर्शाती है. वेब सीरीज विज्ञान में महिलाओं के अहम योगदान को बयां करती है. एंडेमोल शाइन इंडिया ने इसे अल्टबालाजी और ZEE5 के लिए प्रोड्यूस किया है.

स्काईफायर: हिंदी साई-फाई थ्रिलर वेब सीरीज स्काईफायर को सौमिक सेन ने डायरेक्ट किया है. इसे साल 2019 में ZEE5 पर रिलीज किया गया था. कहानी एक पत्रकार और एक इतिहासकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक लापता लड़के से जुड़ी रहस्यमय घटनाओं की जांच कर रहे हैं. इसमें प्रतीक पाटिल बब्बर और सोनल चौहान अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म की कहानी काफी रोमांचक है.

भंवर: साई-फाई थ्रिलर सीरीज ‘भंवर’ में करणवीर बोहरा, प्रिया बनर्जी, तीजे सिद्धू, पायल सोढ़ी और मंत्रा जैसे शानदार कलाकार हैं. यह करणवीर बोहरा के डायरेक्शन में बनी पहली सीरीज है. इसमें एक कपल की कहानी दिखाई गई है, जो एक नए अपार्टमेंट में शिफ्ट होते हैं. उन्हें पता चलता है कि वहां पहले से उनके खुद के भूत रहते हैं. यह सीरीज 18 अगस्त 2020 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी. कपल के सामने एक राज उजागर होता है. उन्हें जल्द ही पता चलता है कि वे छह महीने भविष्य में टाइम ट्रैवल कर चुके हैं. उन्हें एक एस्टेट एजेंट ने मार दिया था जो एक सीरियल किलर है. कहानी दर्शकों का दिमाग घुमा देती है.

हैवान: द मॉन्स्टर- एक सुपरनैचुरल सीरीज है जिसे एकता कपूर ने बनाया था. इसमें परम सिंह, रिधिमा पंडित और अंकित मोहन अहम भूमिकाओं में हैं. कहानी रंधीर के माता-पिता की हत्या से शुरू होती है, जिसे एक राक्षस ने मारा था. अंश ने किसी तरह रंधीर को बचाया था. 12 साल बाद रंधीर एक सुपर ह्यूमन बनाता है, ताकि राक्षस को हरा सके. अंश, रंधीर का दोस्त है, वह सुपर ह्यूमन बन जाता है. अंश को उनकी दोस्त अमृता पर क्रश होता है और रंधीर का अमृता के साथ झगड़ा चलता रहता है लेकिन बाद में वह उससे प्यार करने लगता है. अमृता भी धीरे-धीरे रंधीर को पसंद करने लगती है. अंश को रंधीर के प्यार का पता चलता है और वह धोखा महसूस करता है, इसलिए वह रंधीर के खिलाफ हो जाता है. अमृता और रंधीर की शादी हो जाती है जबकि अंश राक्षस बन जाता है.

ग्यारह ग्यारह: 2024 में रिलीज होने वाली हिंदी फैंटेसी थ्रिलर सीरीज ‘ग्यारह ग्यारह’ को उमेश बिष्ट ने डायरेक्ट किया है. यह कोरियाई ड्रामा सिग्नल का अडॉप्टेशन है, जो 2016 में आया था. इसमें कृतिका कामरा, राघव जुयाल, धैर्य करवा और आकाश दीक्षित अहम भूमिकाओं में हैं. सीरीज की कहानी टाइम ट्रेवल और अलग-अलग डायमेंशनों के बीच संवाद के अनोखे ट्विस्ट के इर्द-गिर्द घूमती है, ताकि रहस्यों को सुलझाया जा सके. यह उन पात्रों की आपस में जुड़ी कहानियों को फॉलो करती है, जो एक जादुई रेडियो के माध्यम से अतीत और भविष्य को जोड़कर लंबे समय से दफन रहस्यों को उजागर करने की कोशिश करते हैं.सिख्या एंटरटेनमेंट और धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है.

रुद्र के रक्षक: सुपरपावर वाले तीन बच्चें, सूरजपुर की पौराणिक दुनिया में बुरी ताकतों से लड़ते हैं और अच्छे और कमजोर लोगों की रक्षा करते हैं. सिमें दिव्यांशी डे, हेमंत भारती और अमोल सोनी ने अहम रोल निभाया है.

वीर: द रोबोट ब्वॉय- यह सीरीज वीर की मजेदार हरकतों की दिलचस्प कहानी है, जिसमें वह अपनी तेज सोच और रोबोटिक क्षमताओं के साथ लोगों की मदद करता है. वीर के सबसे करीबी दोस्त – चुलबुल, पालतू गधा, 8 साल की इमली और गिंटू, उसका जादुई जिन्न उसके साथ हमेशा रहते हैं.
![]()












