नई दिल्ली. डब्बू मलिक के बेटे और पॉपुलर सिंगर-म्यूजिक कंपोजर अमाल मलिक काफी समय से लोगों संग अपने रिश्तों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं. म्यूजिक कंपोजर के अपने परिवार ही नहीं म्यूजिक इंडस्ट्री के लोगों के साथ भी कुछ खास अच्छे संबंध नहीं हैं. हाल ही में अमाल मलिक ने भूषण कुमार के साथ बिगड़ते रिश्तों के बारे में बात की. वो कहते हैं कि कुछ लोगों ने टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार को उनके खिलाफ भड़का दिया जिसके बाद उनके रिश्ते बिगड़ गए. उन्होंने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने टी-सीरीज के लिए एक री-मिक्स कंपोज करने से मना कर दिया था जिसकी वजह से उनके भूषण कुमार के साथ प्रोफेशनल टर्म्स खराब हो गए.
शार्दुल पंडित के साथ इंटरव्यू के दौरान
अमाल मलिक कहते हैं कि रिश्तों में कड़वाहट के बावजूद वो म्यूजिक इंडस्ट्री में भूषण कुमार को पिता समान समझते हैं. वो कहते हैं कि उनके मन में भूषण के खिलाफ कोई ईर्ष्या या द्वेष नहीं है. वो बताते हैं, यह एक बहुत ही सौतेले पिता-सौतेले बेटे जैसा रिश्ता है. सलमान खान ने मुझे लॉन्च किया, लेकिन भूषण कुमार ने मेरा हाथ थामा और मेरे टैलेंट पर विश्वास करके मुझे सबसे बड़ी फिल्मों और प्रोडक्शन हाउस तक पहुंचाया. मुझे अमाल मलिक बनाने में भूषण कुमार का हाथ है.
अमाल मलिक ने भूषण कुमार संग झगड़े पर तोड़ी चुप्पी
अमाल कहते हैं कि भूषण कुमार देश के सबसे बड़े म्यूजिक लेबल के पीछे खड़े हैं.वो म्यूजिक इंडस्ट्री का सबसे बड़ा नाम हैं. वो इस बात को तय कर सकते हैं कि कौन स्टार बनेगा और कौन नहीं. अपने काम करने के तरीके के बारे में बात करते हुए अमाल कहते हैं कि वो अपने काम को लेकर बहुत साफ हैं. अगर कोई चीज उन्हें सही नहीं लगती, तो वो उसे नहीं करते.
सिंगर ने रीमिक्स बनाने से कर दिया था इनकार
सिंगर आगे कहते हैं, ‘मैं सीधे कह देता हूं कि मैं कुछ गाने या रीमिक्स नहीं बनाऊंगा. हो सकता है कुछ लोगों को इसमें मेरा अहंकार दिखे, लेकिन मैं बस अपने म्यूजिक की क्वालिटी से समझौता नहीं करता’.
धर्मेंद्र ने दी थी एक्टिंग छोड़ने की सलाह, बरसों पहले टूटी थी सगाई, फिर कभी न मिला प्यार, 49 में भी हैं सिंगल
अमाल मलिक की एक ना से टूट गया था रिश्ता
उन्होंने याद किया कि टी-सीरीज के भूषण कुमार तब हैरान रह गए, जब उन्होंने उनकी कुछ फिल्मों के लिए संगीत बनाने से मना कर दिया. इस बारे में उन्होंने कहा, ‘मैं जानता हूं कि करियर की शुरुआतमें ही 40 हिट गाने किसी ने नहीं दिए, लेकिन मैंने दिए हैं. टी-सीरीज के साथ सबसे ज्यादा हिट्स देने वालों में हिमेश रेशमिया का नाम है, लेकिन अगर मुझसे ‘आशिक बनाया’ या ‘मसकली’ को रीमिक्स करने को कहा जाए, तो मैं नहीं करूंगा. मैं अपने परिवार की संगीत की विरासत को बचाना चाहता हूं, न कि ऑडियंस की आलोचना का सामना करना चाहता हूं.’
सिंगर ने बताया कि रीमिक्स से दूरी बनाने का फैसला आसान नहीं था. अमाल ने माना कि ये कदम अपने साथ कई जोखिम लेकर आया. वो आगे बताते हैं, ‘जब मैंने भूषण का हाथ छोड़ा, तो उन्होंने भी मेरा हाथ छोड़ दिया. वो रीमिक्स के साथ आगे बढ़ गए. मेरे माता-पिता डर गए, दोस्त चिंतित हो गए, और मैं भी थोड़े असमंजस में था. लेकिन मुझे पता था कि भूषण के दिल में मेरे लिए अब भी एक नरम जगह है. बड़े लोगों के आसपास अक्सर ऐसे लोग होते हैं, जो उनके कान भरते हैं’.
अमाल ने यह भी बताया कि मतभेदों के बावजूद उन्होंने हमेशा सम्मान बनाए रखा. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी भी बदतमीजी से मना नहीं किया. मैंने हमेशा सम्मानपूर्वक बात की है.’