Last Updated:
अल्ताफ सलीम की फिल्म ‘ओडुम कुथिरा चादुम कुथिरा’ का ट्रेलर रिलीज हुआ. फहद फासिल और कल्याणी प्रियदर्शन मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म 29 अगस्त को ओणम पर रिलीज होगी.

ट्रेलर में दिखाया गया है कि कल्याणी प्रियदर्शन अपने दोस्त एबी, जिसका किरदार फहद फासिल निभा रहे हैं, को बताती है कि उसे एक सपना आया है जिसमें एक मोटा सफेद घोड़ा है. फिर एबी उस तरह का घोड़ा ढूंढने की कोशिश करता है. इस पर उसके दोस्त कल्याणी को पूरी तरह पागल बताते हैं और घोड़े को ढूंढने की कोशिश को रोकने की सलाह देते हैं. चूंकि एबी कल्याणी से बेइंतहा प्यार करता है, वह दोस्तों की सलाह को अनसुना कर देता है. ट्रेलर में हल्की-फुल्की कॉमेडी और रोमांस है.
फिल्म में कौन-कौन
शूटिंग की डिटेल
फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जिंटो जॉर्ज ने की है, जबकि संगीत जस्टिन वर्गीस ने दिया है. एडिटिंग की जिम्मेदारी सुन्दर नायक ने निभाई है. इसके अलावा, फिल्म का निर्माण अशिक उस्मान ने किया है.फिल्म की शूटिंग अप्रैल 2024 में शुरू हुई थी और अब यह 29 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें