Last Updated:
फिल्ममेकर हरीश शंकर पवन कल्याण के साथ ‘उस्ताद भगत सिंह’ मूवी बना रहे हैं. इस बीच उन्होंने अपनी अगली फिल्म को फैल रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ी है.

उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी जो भी बातें सोशल मीडिया पर चल रही हैं, वह केवल अंदाजा और अफवाह हैं. हरीश शंकर ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरी अगली फिल्म को लेकर जो भी खबरें चल रही हैं, वो सिर्फ अंदाजा और अफवाह हैं. मैं सही समय पर खुद ही इसकी जानकारी एक ऑफिशियल अनाउंसमेंट के जरिए दूंगा. फिलहाल, मेरी टीम और मैं पूरी तरह से ‘उस्ताद भगत सिंह’ में बिजी हैं.’
The various news items about my next project are purely speculative. I will personally share the details at the right time through an official announcement.