Last Updated:
तमिल अभिनेता सरथ कुमार ने अपनी राखी बहन पिंकी सिंह के प्रति प्यार जताया. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर कर बताया कि 25 साल से लगातार बिना चूक उनकी बहन राखी भेजती हैं.

सरथ कुमार ने बताया कि उनकी राखी बहन पिंकी सिंह, जो हैदराबाद में रहती हैं, पिछले 25 वर्षों से नियमित तौर पर हर साल राखी भेजती हैं और राखी के दिन उन्हें शुभकामनाएं देती हैं, उनके लिए दुआएं मांगती हैं. उन्होंने कहा कि भले ही वे अक्सर आमने-सामने नहीं मिल पाते, लेकिन राखी का यह प्यार और सम्मान उनकी जिंदगी का एक खास हिस्सा है.
सरथ कुमार ने लुटाया प्यार
सरथ कुमार के अलावा, तमिल सिनेमा के मशहूर अभिनेता विशाल ने भी रक्षाबंधन का त्योहार मनाया. विशाल की बहन ऐश्वर्या उनके नए फिल्म के सेट पर पहुंची और उनकी कलाई पर राखी बांधी. विशाल ने इस मौके पर अपनी भावनाएं एक्स पोस्ट के जरिए साझा कीं. उन्होंने बताया कि ऐश्वर्या का शूटिंग सेट पर आना उनके लिए एक सुखद सरप्राइज था. इस अवसर पर उन्होंने अपनी भतीजी नायला को भी लंबे समय बाद देखा, जो उनके लिए खुशी का मौका था.
यहां देखें पोस्ट
For the past 25 years, every year without fail, my Rakhi sister Pinky Singh from Hyderabad has wished me and sent me a rakhi by post — even if we couldn’t meet in person. Of course, nothing compares to meeting face to face, no matter how busy life gets. Pinky has always wished… pic.twitter.com/ot5F6Bwd6k