Last Updated:
रामानंद सागर की ‘रामायण’ सिर्फ शो नहीं है, यह एक इमोशन है, जिसे दशकों से भारतीय जीते आ रहे हैं. इस सीरियल ने भगवान राम, भगवान हनुमान के किरदारों को दर्शकों के बीच सजीव कर दिया. लोगों ने जाना कि असल जिंदगी में रावण कैसा हो सकता है. कलाकारों ने किरदार को निभाया नहीं, बल्कि उन्हें जीया है. मगर रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर अरविंद त्रिवेदी बाकियों से कुछ अलग थे. वे सेट पर साथी कलाकारों से ज्यादा मेहनत करते थे. वह क्या था, जो उन्हें बाकी दिग्गजों से अलग बनाता था? आइए, जानते हैं.
नई दिल्ली: रामानंद सागर की ‘रामायण’ में अरुण गोविल ने राम, दीपिका चिखलिया ने सीता, दारा सिंह ने हनुमान और सुनील लहरी ने लक्ष्मण का रोल निभाकर खूब वाहवाही लूटी. रावण के किरदार में नजर आए अरविंद त्रिवेदी को भी दर्शकों ने सिर आंखों पर बैठाया. अरविंद त्रिवेदी भले आज जीवित नहीं हैं, लेकिन वे रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का रोल निभाकर दर्शकों के दिलों में अमर हो गए. (फोटो साभार: IMDb)

‘रामायण’ का रावण असल जिदंगी में कैसा होगा, इसकी झलक एक्टर अरविंद त्रिवेदी को रावण के किरदार में देखकर मिली. कहते हैं कि रामानंद सागर की ‘रामायण’ में रावण का रोल निभाते वक्त वह व्रत रखते थे. (फोटो साभार: Instagram@arvindtrivedi789)

कलाकारों के लिए भी ‘रामायण’ के किरदार निभाना बेहद गर्व की बात थी. अरविंद त्रेवेदी ने अपने लिए कड़े नियम भी बनाए थे, जिन्हें वह सेट पर भी फॉलो करते थे. (फोटो साभार: Instagram@arvindtrivedi789)

रावण का किरदार निभाने के लिए अरविंद त्रिवेदी ने जितनी शिद्दत दिखाई, वह किसी कलाकार में नजर नहीं आई. लाइवहिंदुस्तान की एक रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने जितने दिनों तक रावण का रोल निभाया, उतने दिनों तक उपवास रखा. (फोटो साभार: IMDb)

अरविंद त्रिवेदी ने बिना खाए-पिए ‘रामायण’ के सीन शूट किए थे. वे शूट के बाद घर जाकर व्रत तोड़ते थे. इतना ही नहीं, वे हर एक सीन की शूटिंग से पहले भगवान राम की पूजा-अर्चना करते थे. (फोटो साभार: Instagram@arvindtrivedi789)

रावण के किरदार में अरविंद त्रिवेदी शूट के वक्त भगवान राम (अरुण गोविल) को अपशब्द कहकर पछताते थे, इसलिए वे पूजा करते वक्त उनसे माफी मांगते थे.<br />(फोटो साभार: IMDb)

अरविंद त्रिवेदी ने भले रावण का किरदार निभाया हो, लेकिन उन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला. वे असल मायनों में भगवान राम के सच्चे भक्त थे. वे आखिरी सांस तक उनके नाम की माला जपते रहे. (फोटो साभार: Instagram@aवेrvindtrivedi789)