Last Updated:
Andaaz 2 Lead Cast: फिल्म ‘अंदाज 2’ रिलीज हो गई है. इस फिल्म के साथ एक बार फिर 3 नए कलाकारों में पर्दे पर लीड रोल निभाया है, कौन हैं ये स्टार्स चलिए जानते हैं…
नई दिल्ली. ‘सैयारा’ साल 2025 की छोटे बजट की वो फिल्म है, जिसको लोगों का प्यार लगातार मिल कहा है. फिल्म ने दुनियाभर से 515 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है और कमाई का ये दौर भी अभी जारी है. इस फिल्म के साथ बॉलीवुड को दो नए यंग स्टार्स मिले, अहान पांडे और अनीत पड्डा जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से लोगों के दिलों में खास जगह बना ली. लेकिन इस फिल्म के रिलीज होने के ठीक 22 दिन बाद 3 नए चेहरे 22 साल पुरानी हिट फिल्म के सीक्वल में नजर आए, जिनकी खूब चर्चाएं हो रही हैं.

अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता की रोमांटिक-ड्रामा फिल्म ‘अंदाज’ तो याद ही होगी. इस फिल्म का नया चैप्टर ‘अंदाज 2’ रिलीज हो गया है. रक्षाबंधन से ठीक पहले रिलीज हुई इस फिल्म में तीन नए सितारे हैं, तो चलिए जानते हैं कि ‘अंदाज 2’ के ये तीन नए स्टार कौन हैं.

इन तीन स्टार्स के नाम हैं आयुष कुमार, नताशा फर्नांडिस और अकाएशा वत्स, खास बात तो ये है कि इन तीनों ही स्टार्स में से कोई भी बॉलीवुड के फिल्मी घराने से ताल्लुक नहीं रखता. यानी ये तीनों ही स्टार्स आउटसाइडर हैं और अपनी पहचान बनाने की कोशिश में लगे हैं.

‘अंदाज 2’ में आयुष कुमार नजर आ रहे हैं. जो अभिषेक बच्चन स्टारर ‘दसवीं’ में भी काम कर चुके हैं. वह एक एक्टर, मॉडल और डांसर हैं.

फिल्म में नताशा फर्नांडिस हैं, 5 फुट 8 इंच लंबी खूबसूरत हसीना एक मिडिल क्लास फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. फिल्ममेकर सुनील दर्शन की फिल्म ‘एक हसीना थी, एक दीवाना था’ में भी वह नजर आई थीं. बचपन से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था, जिसको उन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पूरा भी किया.

नताशा फर्नांडिस में एक्टिंग का कीड़ा बचपन से ही था और सोचती थी कि आगे चलकर फिल्मों में काम करूंगी. अब यह सपना सच हो गया.

अकाएशा वत्स भी आउटसाइडर हैं और ये उनकी पहली फिल्म है. यानी अंदाज 2 इन तीनों ही कलाकारों के लिए अलग-अलग अनुभव होने वाला है.

साल 2003 में रिलीज हुई ‘अंदाज’ की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार, प्रियंका चोपड़ा और लारा दत्ता लीड रोल में नजर आए थे. अक्षय ने फिल्म में राज का किरदार निभाया था, जो बचपन से अपनी दोस्त काजल (लारा दत्ता) से प्यार करता है. लेकिन, काजल राज से प्यार नहीं करती और वह करण (अमन वर्मा) से शादी कर लेती है, मगर उसकी मौत हो जाती है.

इसी बीच राज की मुलाकात, जिया (प्रियंका चोपड़ा) से होती है, जो राज से प्यार करने लगती है तभी राज को पता चलता है कि काजल जिया की भाभी है और उसके पति की मौत हो चुकी है. इस फिल्म को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं. फिल्म प्राइम वीडियो पर ये फिल्म उपलब्ध है.