Last Updated:
Alka Yagnik Love Story : बॉलीवुड की मशहूर अल्का याग्निक को संगीत विरासत में मिला.अलका ने बॉलीवुड फिल्मों में एक से बढ़कर खूबसूरत गाने गाए हैं. हालांकि उन्होंने अपनी निजी जिंदगी तन्हा गुजारी है. अलका ने फरवरी 1989 में नीरज कपूर से शादी रचाई थी लेकिन वो अपने पति के साथ कभी नहीं रह पाईं. करीब 36 साल से वह पति से अलग रह रही हैं. अलका ने एक इंटरव्यू में दूसरी बार मां नहीं बनने पर शॉकिंग खुलासा किया था.
मशहूर प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक ने तीन माह पहले एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया था कि उन्हें रेयर न्यूरो डिसीज हो गई है. इसकी वजह से वो सुन नहीं पा रही हैं. 17 जून को अलका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर यह जानकारी दी थी. सिंगर ने कहा था कि मैं चाहती हूं कि आप मुझे अपनी दुआओं में याद रखें. बॉलीवुड को कई बेहतरीन गाने देने वालीं अलका निजी जिंदगी को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं. उनकी लव स्टोरी भी किसी फिल्म की स्क्रिप्ट से कम नहीं है. सुरीली आवाज से दुनिया पर राज करने वाली अलका ने 1989 में कारोबारी नीरज कपूर से शादी की थी. वह 36 साल से पति से अलग रही हैं.

<br />सुरों की मल्लिका अलका यागनिक ने एक इंटरव्यू में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. अलका ने बताया कि उनके माता-पिता नीरज से शादी के खिलाफ थे. मैं मुंबई में रहती थी और नीरज का शिलॉन्ग में बिजनेस है. दोनों शादी करने की जिद पर अड़ गए तो पैरेंट्स ने हार मान ली और शादी करा दी. शादी के बाद वही हुआ, जिसका डर था. दोनों कभी साथ नहीं रह पाए.

दूरदर्शन सह्याद्रि को दिए एक खास इंटरव्यू में अलका याज्ञनिक ने बताया, ‘मेरे पति नीरज कपूर बिजनेसमैन है. मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में उनका घर है. हमारे पहले से फैमिली कनेक्शन थे. नीरज की चाची मेरे मम्मी की क्लासमेट रही हैं. मैं उन्हें मौसी कहती हूं. नीरज मौसी के भतीजे हैं. उन्हीं के घर पर हमारी पहली मुलाकात हुई थी. हम दोनों को प्यार हो गया. फिर बात ये उठी कि वह मुंबई में नहीं रहते हैं. वो शिलॉन्ग में रहते हैं. मेरे माता-पिता ने शुरू में इस रिश्ते पर ऐतराज जताया. उनका कहना था कि ये कैसे हो सकता है कि वो शिलॉन्ग में रहें और मैं मुंबई में रहूं. मैं अपने करियर के लिए मुंबई में थी. दोनों पैरेंट्स ने कहा कि यह शादी मुमकिन नहीं है. दोनों अलग-अलग रहेंगे, यह कैसे हो सकता है?’

अलका यागनिक आगे बताती हैं, ‘हम लोगों ने शादी की जिद पकड़ ली. दोनों की जिद देखकर परिवारवाले झुक गए और शादी हो गई. लॉन्ग डिस्टेंस वाला सिलसिला चलता रहा. शुरू में तय हुआ था कि एक माह मैं शिलॉन्ग में रहूंगी तो एक माह नीरज मुंबई में रहेंगे. मैंने शादी 1989 में की थी. फिर मेरा करियर अचानक से इतना तेजी से आगे बढ़ा कि मुंबई से एक दिन के लिए दूर जा पाना संभव नहीं हो पाया. मेरे लिए पति के साथ वक्त गुजारना मुश्किल हो गया. मेरे पति हमेशा कहते हैं कि मैं तुम्हारे करियर के लिए लकी हूं लेकिन अपने लिए अनलकी हूं. गलती मेरी थी. मैंने ही उनसे वादा किया था. शादी के एक साल बाद 1990 में मेरी बेटी सायशा का जन्म हुआ. जनवरी 1991 में मेरा गाना ‘एक दो तीन’ लोकप्रिय हुआ. मुझमें सफलता का नशा आ गया. कहीं न कहीं मैंने मैरिड लाइफ पर ध्यान नहीं दिया. सच कहूं तो फिजिकल डिस्टेंस यानी शारीरिक दूरी का असर मानसिक और इमोशनली भी होता है. ‘

यह पूछे जाने पर जब प्यार हुआ तो दोनों मिलते कैसे थे, इस राज का खुलासा करते हुए अलका ने बताया, ‘प्यार हुआ और दो माह बाद ही हमारी शादी हो गई थी. हम लोग रात में फोन पर बातें किया करते थे. जब लंबा-चौड़ा बिल आया तो मां ने पकड़ लिया. हालांकि तब तक बहुत देर हो चुकी थी. मैंने तय कर लिया था कि मुझे नीरज से ही शादी करनी है. हम दोनों के बीच जो प्यार हुआ वो नाममुकिन सी बात थी. पर कहते हैं न कि प्यार अंधा होता है. वही मेरे साथ हुआ. शादी मुंबई में हुई थी. शादी के बाद करीब एक माह तक हम साथ रहे, फिर वो अपने रास्ते और मैं अपने रास्ते.’

अपनी शादीशुदा जिंदगी के राज खोलते हुए अलका ने बताया, ‘हम लोग पूरी जिंदगी अलग-अलग शहर में ही रहे. कई बार तो हम दोनों के बीच इतना गैप हो जाता है कि जानने-समझने में ही दो-चार दिन लग जाते हैं. पूरी जिंदगी यही चलता रहा. कई बार लगता है कि मैं अपने पति के साथ और वक्त गुजार सकती थी. वो कहते हैं कि एक कलाकार के पीछे बहुत से लोगों का हाथ होता है. मेरे पैरेंट्स ने बहुत सपोर्ट किया ही, मेरे कामयाबी में मेरे पति का भी बहुत बड़ा हाथ है.’

<br />अलका याज्ञनिक ने आगे बताया, ‘परफेक्ट मैरिज का फॉमूला किसी के पास नहीं है. जहां नसीब में लिखा होगा, शादी वहीं होती है. मेरी एक ही बेटी है. बेटी-बेटा का कोई चक्कर नहीं था. हां एक और बच्चे के बारे में सोचा था लेकिन शायद एक ही बेटी मेरे नसीब में थी. वो 10 के बराबर है. अच्छा ही हुआ कि दूसरी संतान पैदा नहीं हुई. मेरी बेटी हाइपर एक्टिव है.’
![]()













