मीरजापुर/एबीएन न्यूज। नगर विधायक विंध्यधाम मीरजापुर पं. रत्नाकर मिश्र ने सोमवार को लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने माँ विंध्यवासिनी का प्रसाद भेंट कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्र के विभिन्न विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा की।
विधायक ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की मौजूदा समस्याओं, जनसुविधाओं की आवश्यकताओं और विकास योजनाओं के बारे में अवगत कराया। साथ ही, उन्होंने इन मुद्दों के समाधान के लिए ठोस सुझाव भी प्रस्तुत किए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि विंध्याचल क्षेत्र के विकास के लिए सरकार हर संभव सहयोग प्रदान करेगी और आवश्यक योजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस मुलाकात के दौरान श्री रणविजय सिंह भी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के बुनियादी ढांचे, पर्यटन सुविधाओं और जनकल्याणकारी योजनाओं को गति देने पर जोर दिया गया।
![]()












