सोशल मीडिया पर 20 प्रतिशत इथेनॉल-मिश्रित पेट्रोल (E20) से गाड़ियों पर असर को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच, पेट्रोलियम मंत्रालय ने साफ कहा है कि इस ईंधन से माइलेज में भारी गिरावट की बात सही नहीं है। मंत्रालय का कहना है कि E20 से माइलेज पर मामूली असर पड़ सकता है, लेकिन यह बेहतर एक्सीलरेशन देता है।
किसानों की आमदनी बढ़ाने और प्रदूषण घटाने की योजना
E20 पेट्रोल, जिसमें 20 प्रतिशत इथेनॉल (गन्ना या मक्का से बना) और 80 प्रतिशत पेट्रोल होता है, सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका मकसद कार्बन उत्सर्जन कम करना और किसानों की आय बढ़ाना है। मंत्रालय का आरोप है कि कुछ लोग गलत जानकारी देकर और इंश्योरेंस को लेकर डर फैलाकर इस योजना को पटरी से उतारने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Ethanol: टोयोटा का बयान- E10 के लिए बनी कार में E20 का इस्तेमाल न करें, कार मालिकों की बढ़ी चिंता