लखनऊ/एबीएन न्यूज। आरडीएसओ (रिसर्च डिज़ाइन्स एंड स्टैंडर्ड्स ऑर्गेनाइजेशन) में 13 अगस्त 2025 को ‘नशामुक्त भारत अभियान’ के अंतर्गत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नशामुक्त जीवन जीने और समाज को नशे से मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
मुख्य शपथ ग्रहण समारोह प्रशासनिक भवन में आयोजित हुआ, जहां महानिदेशक आरडीएसओ श्री उदय बोरवणकर ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में नशामुक्त समाज के महत्व, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों और इसके उन्मूलन के लिए आवश्यक कदमों पर विस्तार से चर्चा की।
कार्यक्रम के अंतर्गत, कर्मचारियों और अधिकारियों में जागरूकता बढ़ाने तथा उन्हें नशे के खिलाफ अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करने हेतु आरडीएसओ ऑडिटोरियम में ‘नशा उन्मूलन’ विषय पर आधारित एक प्रभावशाली डॉक्यूमेंट्री फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया। इस फिल्म के माध्यम से नशे से होने वाली सामाजिक, आर्थिक और स्वास्थ्य संबंधी हानियों को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया गया, जिससे उपस्थित जनों को नशामुक्त समाज के निर्माण में अपनी भूमिका को लेकर प्रेरणा मिली।

आरडीएसओ के इस आयोजन का उद्देश्य न केवल कर्मचारियों को नशामुक्ति की दिशा में जागरूक करना था, बल्कि उनके माध्यम से समाज के अन्य वर्गों में भी इस संदेश को फैलाना था, ताकि एक स्वस्थ, सुरक्षित और नशामुक्त भारत के निर्माण की दिशा में ठोस कदम उठाए जा सकें।
![]()











