Last Updated:
War 2 Patna Review: राजधानी पटना के रिजेंट सिनेमा हॉल से फिल्म देख निकल रहे लोगों ने लोकल 18 को बताया कि वॉर 2 के आगे पठान और टाइगर जैसी फिल्में छोटी नजर आती है. ट्विस्ट और सस्पेंस के साथ एक्शन का जबरदस्त तड़का…और पढ़ें
ट्विस्ट और सस्पेंस देते हैं गूजबंप्स
एनटीआर की हिंदी कमजोर लेकिन एक्टिंग कमाल
सोनू ने कहा, इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन का एक्शन सबसे बेहतरीन है. इसके हाइप के आगे ‘सैयारा’ फिल्म कुछ भी नहीं है. यह दो दोस्तों की कहानी है, जिससे लोग कनेक्ट होते हैं. 2 घंटे की इस मूवी में डेढ़ घंटा सिर्फ एक्शन ही है. कियारा आडवाणी का स्क्रीन टाइम बहुत कम है, हालांकि वह और ऋतिक रोशन दोनों सीन में हॉट दिखाई देते हैं. एनटीआर की हिंदी भले ही कमजोर हो, लेकिन उनकी एक्टिंग कमाल की है.
विशाल ने कहा, देशभक्ति से भरी यह फिल्म ब्लॉकबस्टर है. स्पाई की दुनिया में यह अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म है. इसकी कहानी और इमोशन बेहद दमदार हैं. यह फिल्म ‘पठान’ और ‘टाइगर’ जैसी फिल्मों से कहीं बेहतर है. ‘पठान’ और ‘टाइगर’ जैसी फिल्में स्टार बेस्ड होती हैं, लेकिन यह फिल्म कहानी और एक्शन दोनों में बेहतरीन है. मुझे इसका “इंडिया फर्स्ट” वाला डायलॉग बेहद शानदार लगा.
कहानी को बनाया जा सकता था मजेदार
रोहित नाम के दर्शक ने कहा, “जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन एक साथ दिखाई दे रहे हैं, इससे बेहतर पब्लिक को और क्या चाहिए. दोनों स्टार्स एंटरटेनमेंट से भरपूर हैं और उनकी एक्टिंग कमाल की है. क्लाइमैक्स का जो सस्पेंस है, उसे देखने के बाद आप खुशी से झूम उठेंगे. 15 अगस्त के मौके पर रिलीज हुई यह फिल्म देश को समर्पित है और देशभक्ति की भावना जगाती है. हालांकि कहानी को थोड़ा और मजेदार बनाया जा सकता था, क्योंकि यह हिस्सा हल्का कमजोर लगता है. बाकी सबकुछ लाजवाब हैं.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
![]()











