सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह ने स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर जनपद में होने वाले कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी और इसे भव्य व दिव्य तरीके से मनाने की अपील की। उन्होंने बताया कि 15 अगस्त की रात तक सरकारी भवनों, स्वतंत्रता से जुड़े स्थलों और शहीद उद्यान परासी दूबे को रोशनी से सजाया गया है।
15 अगस्त की सुबह 7:00 बजे जनपद व तहसील स्तर पर प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसका संचालन जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी करेंगे। मार्ग की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी करेंगे और मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उसी समय क्रॉस कंट्री रेस का आयोजन तियरा स्टेडियम, राबर्ट्सगंज में होगा, जिसका शुभारंभ उप जिलाधिकारी सदर हरी झंडी दिखाकर करेंगे और विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। सुबह 8:00 बजे सभी सरकारी व गैर-सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान होंगे। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करेंगे।
सुबह 10:35 बजे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और दिवंगत सेनानियों की पत्नियों को सम्मानित किया जाएगा। 10:15 बजे सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण, वृक्षारोपण और बच्चों द्वारा पौधारोपण किया जाएगा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद, खेलकूद प्रतियोगिता, विकलांग छात्रों के लिए विशेष खेलकूद और स्कूल चलो अभियान से जुड़े कार्यक्रम होंगे।
सुबह 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय परिसर और अन्य संस्थानों में वृक्षारोपण होगा। दोपहर 12:00 बजे राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राबर्ट्सगंज में देशभक्ति गीतों का सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
दोपहर 1:30 बजे स्थानीय निकायों की मलिन बस्तियों में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाए जाएंगे। 2:00 बजे जिलाधिकारी जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरित करेंगे। आश्रम पद्धति विद्यालयों और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विद्यार्थियों को फल, मिष्ठान और विशेष भोजन दिया जाएगा।
दोपहर 3:00 बजे शहीद स्थल परासी दूबे में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान, माल्यार्पण और वृक्षारोपण किया जाएगा। शाम 6:30 बजे स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में राष्ट्रीय एकीकरण, साम्प्रदायिक सौहार्द और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान पर गोष्ठी और कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्ध नागरिकों, मीडिया, स्वयंसेवी संगठनों और आम जन से अपील की है कि वे स्वतंत्रता दिवस को सम्मान, गरिमा और भव्यता के साथ मनाएं।
![]()












