सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जनपद में 15 अगस्त 2025 को 79वां स्वतंत्रता दिवस पूरे हर्षोल्लास और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। सुबह से ही सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों और संस्थानों में तिरंगे के रंग में रंगा माहौल देखने को मिला। जिलाधिकारी बी.एन. सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रातः 8 बजे ध्वजारोहण किया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने अमर शहीदों के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल उत्सव नहीं, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त कर्तव्यों के प्रति निष्ठा और देश की एकता-अखंडता के लिए संकल्प लेने का दिन है।
जिलाधिकारी ने “हर घर तिरंगा” अभियान के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि इस अभियान के अंतर्गत जनपद में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिससे नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना और राष्ट्रीय प्रतीकों के प्रति सम्मान जागृत हुआ। इसके बाद उन्होंने गांधी उद्यान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित मुख्य जनपदीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड़ ने ध्वजारोहण किया और वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीतों और नृत्यों की सुंदर प्रस्तुतियां दीं, जिनकी उपस्थित जनसमूह ने सराहना की। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा कर्मियों, गोताखोरों, प्रगतिशील किसानों, शिक्षकों, ग्राम प्रधानों, सफाई कर्मियों और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रशस्ति पत्र और प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।

राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले पर ध्वजारोहण का उल्लेख करते हुए वीर शहीदों के बलिदान को याद किया और कहा कि जनपद के कई वीरों ने भी आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर किए हैं। सांसद छोटेलाल खरवार ने भी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि सुभाष चंद्र बोस, पिताम्बर सिंह खरवार और अन्य क्रांतिकारियों का त्याग देश के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आवागमन की समस्या के समाधान के लिए कार्ययोजना बनाने की भी मांग की।

कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने नागरिक सुरक्षा में नए लोगों को जुड़ने का आह्वान किया और गोताखोरों को प्रोत्साहन राशि प्रदान की। भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा, मोहन कुशवाहा, उपाध्यक्ष रमेश पटेल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे। संचालन प्रवक्ता डायट ऋचा ओझा ने किया।

कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चंद्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) रोहित यादव, जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अश्वनी कुमार, डीसी मनरेगा रवींद्र वीर सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनंद पांडेय सहित जनपद के वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
![]()












