सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह ने विकास भवन के सामने स्थित पहाड़ी पर क्रिटिकल गैप योजना अन्तर्गत निर्मित शकुन्त पार्क का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट श्री उत्कर्ष द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री वागीश कुमार शुक्ल, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) श्री रमेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) श्री रोहित यादव एवं परियोजना निदेशक डूडा श्री सुधांशु शेखर शर्मा मौजूद रहे।

उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने बताया कि इस पार्क से पंचमुखी महादेव मंदिर, मंगलेश्वर महादेव मंदिर और ऐतिहासिक विजयगढ़ दुर्ग का विहंगम दृश्य दिखाई देता है, जो यहाँ आने वाले आगंतुकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनेगा। पार्क में योगाभ्यास हेतु स्थान, बैडमिंटन ट्रैक, ट्रैप के केनोपी (हॉट), तथा लोगों के बैठने के लिए सुंदर बेंचों की व्यवस्था की गई है।

उन्होंने कहा कि यह स्थल न केवल मनोरंजन का एक नया केंद्र होगा बल्कि नागरिकों के स्वास्थ्य और मानसिक शांति के लिए भी उपयुक्त स्थान साबित होगा। यहाँ से क्षेत्र के आस-पास के प्राकृतिक सौंदर्य और ऐतिहासिक स्थलों का नजारा पर्यटकों को अद्वितीय अनुभव देगा।
![]()












