नई दिल्ली. बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की ‘कूली’ और ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ के बीच तगड़ी भिड़ंत हुई है. दोनों फिल्में एक दूसरे को कांटे की टक्कर दे रही है. हालांकि, पहले दिन कमाई के मामले में ‘कूली’ आगे निकल गई थी. अब दूसरे दिन ‘वॉर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपना दम दिखाया है. वहीं, ‘कूली’ का दबदबा बरकरार है. जानिए स्वतंत्रता दिवस पर किस फिल्म ने भारत में कितने करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
‘वॉर 2’ ने भारत में पहले दिन 51.50 करोड़ रुपये का नेट बिजनेस किया. इसमें हिंदी से 29 करोड़ और तेलुगु से 22.25 करोड़ शामिल थे. वैसे यह फिल्म पहले पार्ट (वॉर) की 53 करोड़ की ओपनिंग का रिकॉर्ड तोड़ने में असफल रही. अब इसके दूसरे दिन की कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसमें थोड़ी बढ़त देखने को मिल रही है.
वॉर 2 ने दूसरे दिन दिखाया दम
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन ‘वॉर 2’ ने शानदार रिकवरी की और शुक्रवार को 56.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है. ऑफिशियल डेटा आने के बाद कलेक्शन में थोड़ा-बहुत बदलाव हो सकता है. इस तरह ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ ने भारत में दो दिनों में 108 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.
कूली की कमाई में गिरावट
रजनीकांत की ‘कूली’ की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली. Sacnilk के अनुसार, फिल्म का भारत में 65 करोड़ रुपये से खाता खुला था. लेकिन दूसरे दिन मूवी ने 53.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रजनीकांत की ‘कूली’ दो दिनों में भारत 118.50 करोड़ रुपये का बिजनेस कर चुकी है. अब भी कमाई के मामले में ‘वॉर 2’ से ‘कूली’ आगे है.
दुनियाभर में मिली तगड़ी ओपनिंग
खास बात है कि ‘कूली’ ने ओवरसीज में रिकॉर्डतोड़ कमाई दर्ज की. मेकर्स के अनुसार, रजनीकांत स्टारर इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर दुनियाभर में 151 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. यह किसी भी तमिल फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है.
300 करोड़ की लागत में बनी है ‘वॉर 2’
बताते चलें कि लोकेश कनगराज ने ‘कूली’ का डायरेक्शन किया है. इसमें रजनीकांत के अलावा नागार्जुन, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर और उपेन्द्र जैसे सितारे हैं. आमिर खान ने कूली में कैमियो किया है. ‘वॉर 2’ का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और यह YRF स्पाई यूनिवर्स की फिल्म है. इसमें कियारा आडवाणी और आशुतोष राणा भी लीड किरदारों में हैं. यह फिल्म 300 करोड़ से अधिक की भारी-भरकम बजट पर बनी है.