Last Updated:
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अनुपम खेर को एट होम समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन आमंत्रित किया था, जो बेहद सम्मान की बात है. दिग्गज एक्टर ने मुलाकात की खास तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और राष्ट्रपति का आभार जत…और पढ़ें
अनपम खेर ने राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की. (फोटो साभार: Instagram@anupampkher)अनुपम खेर ने जो तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की हैं, उनमें वह राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलते नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में अनुपम खेर दोनों हाथ जोड़कर राष्ट्रपति को नमस्कार करते दिख रहे हैं. राष्ट्रपति मुर्मू भी मुस्कुराते हुए उनका अभिवादन स्वीकार कर रही हैं. दूसरी तस्वीर में अनुपम खेर सिर झुकाकर आदर के साथ प्रणाम करते नजर आ रहे हैं. इस तस्वीर में राष्ट्रपति भी उनका स्वागत करती दिखाई दे रही हैं. इन दोनों तस्वीरों में भारतीय परंपरा और सम्मान की झलक साफ नजर आती है.

(फोटो साभार: Instagram@anupampkher)
अनुपम खेर ने खुद को खुशकिस्मत बताया
अनुपम खेर ने तस्वीरों के साथ एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा. उन्होंने लिखा, ‘माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, मुझे एट होम समारोह के लिए राष्ट्रपति भवन आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद. मैं खुद को बहुत सम्मानित और सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं. यह एक बहुत ही भव्य और सुंदर समारोह था. मुझे इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के कई बड़े लोगों से मिलने का मौका भी मिला. बहुत-बहुत धन्यवाद और आभार. जय हिंद!’ अनुपम खेर के इस अंदाज की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘कभी एक्टिंग से दिल जीतते हैं, कभी संस्कारों से. आप पर सच में गर्व है सर!’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आप जैसे लोगों को देखकर आज के युवाओं को सीख लेनी चाहिए कि सफलता के साथ विनम्रता भी जरूरी है.’ उन्हें अन्य यूजर्स ने रोल मॉडल बताया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










