Last Updated:
The Kerala Story National Award Win: अदा शर्मा ने फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर खुलकर बात की और ट्रोल्स को जवाब दिया, जो फिल्म को इस अवॉर्ड के काबिल नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि वह लोगों से …और पढ़ें
‘द केरल स्टोरी’ में धर्म परिवर्तन का मुद्दा उठाया गया था.अदा शर्मा ने कहा, ‘कहानियों में विलेन कभी नहीं सोचते कि हीरो जीतने के योग्य है. मैं सभी को विलेन नहीं कह रही हूं, हर किसी को अपनी राय रखने का अधिकार है. जिन लोगों को मैं विलेन कहती हूं, वे वो लोग हैं जो बिना वजह नकारात्मकता फैलाते हैं. जैसे हम उन लोगों से सवाल नहीं करते जो फिल्म को पसंद करते हैं, वैसे ही हम उन लोगों की राय भी नहीं छीन सकते जो इसे पसंद नहीं करते. लेकिन अगर आप बिना वजह नकारात्मकता फैलाते हैं, तो हां मैं आपको विलेन कहूंगी.’
फिल्म को प्रोपेगेंडा कहने वाले लोगों से अदा शर्मा ने कहा, ‘जब तक यह आपके या आपके परिवार के सदस्य के साथ नहीं होता, आप बस यह मानना नहीं चाहते कि यह सच है.’ जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें इंडस्ट्री में अपने साथियों से सराहना मिली है, तो अदा ने स्वीकार किया. वे बोलीं, ‘इंडस्ट्री के हिसाब से मुझे नहीं लगता कि वह सराहना आई. लेकिन मेरे माता-पिता इंडस्ट्री से नहीं हैं और सराहना भी इस पर निर्भर करती है कि हम इसे कैसे समझते हैं. मैं लोगों से मेरे लिए ट्वीट करने के लिए नहीं कह सकती. अगर कोई वास्तव में ऐसा करना चाहता है, तो वे करेंगे. अगर नहीं, तो मैं इसे मजबूर नहीं कर सकती. मुझे निजी तौर पर इंडस्ट्री के लोगों से मैसेज मिले, लेकिन मैं उनसे इसे पब्लिक के सामने रखने के लिए नहीं कह सकती.’
नेशनल अवॉर्ड जीतने पर प्रतिक्रिया
केरल के मुख्यमंत्री ने ‘द केरल स्टोरी’के नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स जीतने पर आलोचना की थी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि फिल्म केरल को बदनाम करने और सांप्रदायिकता फैलाने के मकसद से बनाई गई थी.’ उन्होंने कहा कि इस फिल्म को सम्मानित करके अवॉर्ड्स जूरी ने भारतीय सिनेमा की धार्मिक भाईचारे और राष्ट्रीय एकता की महान परंपरा का अपमान किया है.’ सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘द केरल स्टोरी’ के 2023 में रिलीज होने पर बड़ा विवाद हुआ. फिल्म तीन महिलाओं की कहानी है जिन्हें कथित तौर पर धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर किया गया और ISIS ने उन्हें कट्टरपंथी बनाया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










