Last Updated:
Aamir Khan Brother Faissal Khan Allegations : आमिर खान और उनके भाई फैसल खान के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं. दोनों भाइयों का रिश्ता इतना खराब हो गया है कि फैसल खान ने उनसे अपने सभी संबंध तोड़ने का फैसला किया है…और पढ़ें
फैसल खान ने परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अब फैसल खान ने ‘बॉलीवुड बबल’ को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने परिवार से सभी रिश्ते खत्म करने का फैसला किया है. वे भाई आमिर से कोई आर्थिक मदद भी नहीं लेंगे. फैसल ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि उन्हें अब उनके दिवंगत पिता ताहिर हुसैन या मां जीनत ताहिर हुसैन के परिवार का हिस्सा न समझा जाए. फैसल ने साफ कहा कि उनका मां-बाप की संपत्ति में कोई हक नहीं होगा और न ही वह संपत्ति के किसी मामले में जिम्मेदार होंगे.
फैसल खान ने भाई आमिर के घर में रहने से इनकार किया और उनसे मिलने वाली आर्थिक मदद को भी ठुकरा दिया. उन्होंने अपने निर्णय की वजह उन पुरानी घटनाओं को बताया, जो 2005 से 2007 के बीच घटित हुई थीं. फैसल ने कहा, ‘मुझे 2005 से 2006 के बीच जबरन दवाइयां दी गईं. मेरी इच्छा के खिलाफ जाकर मुझे घर पर कैद रखा गया. कुछ घरवालों ने निजी फायदे के लिए ऐसा किया. 2007 में परिवार के कुछ लोगों ने जब हस्ताक्षर करने के अधिकार को छोड़ने के लिए मुझ पर दबाव डाला, तो मैंने घर छोड़ दिया. मेरी मां जीनत और बड़ी बहन निखत हेगड़े ने मेरे खिलाफ गलत बयान दिया कि मुझे पैरोनॉइड सिजोफ्रेनिया है और मैं समाज के लिए खतरा हूं. साल 2008 में कोर्ट ने मेरे हक में अंतिम निर्णय दिया और परिवार के आरोपों को गलत बताया.’
परिवार के ‘बयान’ से नाराज हैं फैसल खान
फैसल खान ने परिवार पर उन्हें बदनाम करने का आरोप लगाया. उन्होंने आगे कहा, ‘मेरा परिवार एक बार फिर मेरे खिलाफ साजिश रच रहा है, बदनाम कर रहा है. उन्होंने गलत बयान दिया कि मैं गुमराह कर रहा हूं और तथ्य को गलत तरीके से पेश कर रहा हूं.’ उन्होंने लोगों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की और अगले महीने कोर्ट जाकर परिवार के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कही.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










