Last Updated:
Movie The Bengal Files Row : फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ पर विवाद के बीच इसका ट्रेलर रिलीज हुआ, जिससे पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है. डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने पश्चिम बंगाल में ट्रेलर दिखाने से रोके जा…और पढ़ें
‘द बंगाल फाइल्स’ से पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमा गई है.फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने कहा, ‘मैं परसों ही अमेरिका से लौट के आया. हम यहां कोलकाता में ट्रेलर को लॉन्च करना चाहते थे. 16 अगस्त इसलिए चुना क्योंकि ये डायरेक्ट एक्शन डे से जुड़ा है. एक बड़ी सिनेमा चेन के साथ हमारा इवेंट सेट था, लेकिन बाद में उpreसे कैंसिल कर दिया गया. फिर हमने एक दूसरी सिनेमा चेन से बात की, पर उन्होंने भी हाथ खड़े कर दिए. एक फिल्ममेकर के लिए इससे बुरी बात क्या होगी कि उसकी फिल्म को रोका जा रहा है. फिर हमने इसे बैंकवेट हॉल में रिलीज करने का प्लान बनाया. एक फिल्म जो बंगाल के बारे में ही है, उसे क्यों रोका जा रहा है? पता नहीं किस चीज का उन्हें डर है. क्या वो दबाना चाहते हैं, लेकिन मैं ऐसा होने नहीं दूंगा.’
डायरेक्टर ने कैंसिल करने का कारण बताते हुए कहा, ‘देखिए बंगालियों को दिक्कत होती तो वो लोग भर-भर के यहां क्यों आते, वंदे मातरम और जय काली मां के नारे क्यों लगाते. उन्हें फिल्म अच्छी लगी, बंगाल वर्ल्ड की कल्चरल कैपिटल थी, ये बात मैंने फिल्म में दिखाई है. यह बात देश का बच्चा-बच्चा अब जान जाएगा. लेकिन जब मैंने ये फिल्म अनाउंस की थी, तभी आपकी मुख्यमंत्री ने ये कहना शुरू कर दिया कि द बंगाल फाइल्स कोई फिल्म बन रही है ये प्रोपेगैंडा फिल्म है. उन्हें हम यहां नहीं आने देंगे. मुझे तमाम धमकियां मिली. उसके बाद मैंने उन्हें एक लीगल नोटिस भी सेंड किया था कि आप ऐसा कैसे बोल सकती हैं. बंगाल की समस्याओं के बारे में ये फिल्म है. जो चोर लोग हैं, जिनके दिल में चोर है वो ही इसे रोकने की कोशिश कर रहे हैं.’
विवेक रंजन ने लिखी है ‘द बंगाल फाइल्स’
विवेक ने सवाल उठाया कि यहां पश्चिम बंगाल में सुहरावर्दी स्ट्रीट क्यों है, जिसे बुचर ऑफ बंगाल कहा जाता है. उन्होंने ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ पर अपील की कि इस स्ट्रीट का नाम बदलकर गोपाल मुखर्जी एवेन्यू रखा जाए. उन्होंने कहा, ‘आज बंगाल की जो सरकार है, ये मानने को ही तैयार नहीं है कि डायरेक्ट एक्शन डे के दिन कुछ हुआ था. एक कम्युनिटी को खुश करने के लिए ऐसा किया जा रहा है. ये खतरनाक राजनीति है जिसका आज नहीं तो कल बंगाल को हर्जाना भुगतना ही पड़ेगा. मुझे नहीं लगता इससे ज्यादा बोल्ड फिल्म पहले कभी इंडिया में बनी है.’ विवेक रंजन अग्निहोत्री ने ‘द बंगाल फाइल्स’ को लिखा और डायरेक्ट किया है. इसमें मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर और दर्शन कुमार नजर आएंगे. फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










