Last Updated:
Darshan Social Media Will Manage By His Wife: कन्नड़ फिल्मों के सुपरस्टार दर्शन रेणुकास्वामी मर्डर केस में इस वक्त जेल में हैं. एक्टर की गैरमौजूदगी में उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी का सोशल मीडिया अकाउंट संभालने वाली …और पढ़ें
दर्शको को लेकर आई बड़ी खबरकुछ समय पहले कर्नाटक हाईकोर्ट ने दर्शन को जमानत दी थी. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उस फैसले को रद्द कर दिया और कहा कि जमानत देने की प्रक्रिया में कई गलतियां हुई हैं. इसके बाद दर्शन को फिर जेल जाना पड़ा.
फैंस को दिया बड़ा अपडेट
बता दें कि विजयलक्ष्मी ने आगे लिखा. आपका जो प्यार, आपकी दुआएं और आपका धैर्य हमें और दर्शन को ताकत दे रहा है. आइए इस एकता और पॉजिटिविटी को बनाए रखें. दर्शन जल्द ही उसी जोश और प्यार के साथ लौटेंगे, जैसे आप उन्हें हमेशा से जानते हैं.
![]()










