सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली ज्योत्सना महिला समिति ने शनिवार को सीईटीआई परिसर में जन्माष्टमी उत्सव का भव्य आयोजन किया। पूरे परिसर में श्रद्धा और उल्लास का माहौल देखने को मिला।
आयोजन की शुरुआत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना एवं आरती से हुई। इसके बाद बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का शुभारंभ मनमोहक पंक्तियों से हुआ “मुरलीधर की बांसुरी, सुना रही है तान।, घर से निकली राधिका, छोड़ साज-सामान।।”
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने राधा-कृष्ण की झाँकियाँ, नृत्य-नाटिका एवं अन्य प्रस्तुतियाँ देकर सभी का दिल जीत लिया। कृष्ण स्वरूप वाली आकर्षक वेशभूषा में सजे छोटे-छोटे बच्चे पूरे आयोजन का विशेष आकर्षण रहे।
उत्सव का मुख्य आकर्षण दही-हांडी कार्यक्रम रहा, जिसमें बच्चों ने जोश और उल्लास के साथ भाग लिया। बच्चों के उत्साह ने पूरे वातावरण को आनंदमय बना दिया।

कार्यक्रम का आयोजन ज्योत्स्ना महिला समिति की अध्यक्षा श्रीमती बी.के. दुर्गा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्षा श्रीमती नम्रता कुमार, उपाध्यक्षा श्रीमती वीणा सिंह एवं समिति की अन्य सदस्याएँ भी मौजूद रहीं। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनकी प्रस्तुतियों की सराहना की।
इस आयोजन में बड़ी संख्या में बच्चे, उनके अभिभावक एवं कर्मचारी परिवार शामिल हुए। सभी ने ज्योत्सना महिला समिति की इस सांस्कृतिक पहल की सराहना की। जन्माष्टमी का यह उत्सव बच्चों को भारतीय संस्कृति, नैतिक मूल्यों और परंपराओं से जोड़ने का एक सुंदर प्रयास रहा।
![]()











