लखनऊ/एबीएन न्यूज। मंडल रेल प्रबंधक श्री सुनील कुमार वर्मा ने आज एक विशेष समारोह में मंडल के उन टिकट जांच कर्मियों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने दायित्वों के निर्वहन में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
कार्यक्रम में मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि टिकट जांच कर्मी रेलवे की आय वृद्धि में अहम भूमिका निभाते हैं। उनकी सजगता और सतर्कता के कारण जहाँ एक ओर यात्रियों को उचित सुविधा मिलती है, वहीं दूसरी ओर रेलवे को राजस्व संरक्षण में भी बड़ी मदद मिलती है।
उन्होंने सम्मानित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान करते हुए उनके योगदान की सराहना की तथा भविष्य में भी इसी तरह समर्पण और ईमानदारी के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।
![]()












