बीना/रेणुसागर/एबीएन न्यूज। रेणुसागर चौकी क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक दर्दनाक घटना घटित हुई, जिसमें ककरी निवासी 22 वर्षीय केशव प्रसाद गुप्ता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना सुबह लगभग 7:30 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, केशव की शादी बीते जून महीने में हुई थी। शादी के बाद से ही पत्नी से किसी न किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। इसी विवाद की जानकारी पत्नी के मायके पक्ष को मिली, जिसके बाद मंगलवार को उसके ससुराल में रिश्तेदार समझाने-बुझाने पहुंचे थे।
सुबह के समय केशव ने मेहमानों को चाय पिलाई और फिर अपने कमरे में चला गया। कुछ देर बाद जब कमरे से कोई आवाज नहीं आई तो परिजनों को शंका हुई। दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर का दृश्य देख सभी दंग रह गए। केशव फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
आनन-फानन में परिजन उसे बीना के अटल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर रेणुसागर चौकी प्रभारी राजेश सिंह मौके पर पहुंचे और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दूद्धी भेज दिया। घटना से परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया।
![]()












