बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस ने रखाड़ चोरी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए फर्जी नंबर प्लेट के सहारे चोरी की साजिश को नाकाम कर दिया। पुलिस ने योगीचौरा स्थित एनटीपीसी एस डैम से रखाड़ लेने पहुंचे हायवा को कब्जे में लेकर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी को बाद में धर दबोचा गया।
जानकारी के अनुसार, सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि योगीचौरा एस डैम पर एक ही नंबर प्लेट के दो हायवा रखाड़ लेने पहुंचे हैं। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए बीना पुलिस मौके पर पहुंची और संदिग्ध हायवा को पकड़ लिया। इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया, जबकि खलासी अजित, जो मध्य प्रदेश के माडा का रहने वाला है, को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई और मंगलवार को फरार चालक श्याम पनिका (25 वर्ष), निवासी माडा, को भी गिरफ्तार कर लिया। बीना चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी चालक को जेल भेज दिया गया है और हायवा को जब्त कर लिया गया है।
फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चोरी करने की यह वारदात पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि इस चोरी के पीछे की पूरी साजिश का खुलासा किया जा सके।
![]()












