सोनभद्र/एबीएन न्यूज़। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री बी0एन0 सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक (एलडीएम) ने अवगत कराया कि जनपद में कुल 83,021 केसीसी खाताधारकों के सापेक्ष अब तक मात्र 10,759 कृषक बन्धु ही इस योजना से आच्छादित हुए हैं, जो केवल 12.96 प्रतिशत है। इस पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी बैंकों के प्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि वे अपने दायित्वों के प्रति संवेदनशील रहते हुए किसानों को अधिक से अधिक संख्या में योजना का लाभ दिलाएँ।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा या अन्य कारणों से फसल नष्ट होने की स्थिति में कृषकों को आर्थिक क्षतिपूर्ति प्रदान की जाती है। अतः प्रत्येक पात्र किसान को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित करना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने बैंकवार समीक्षा करते हुए कहा कि सभी बैंक शाखाएँ जारी किये गये केसीसी खातों के सापेक्ष शत-प्रतिशत किसानों को बीमा से जोड़े और उनका विवरण फसल बीमा पोर्टल पर समय से अपलोड करें।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बताया कि कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, कृषि भवन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार 16 से 30 अगस्त 2025 तक विशेष संतृप्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। इस अवधि में किसान क्रेडिट कार्ड धारक कृषक बन्धुओं को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, उप श्रमायुक्त पिपरी, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, जिला दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी विद्या देवी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
![]()












