Last Updated:
Amjad Khan on Amitabh Bachchan : महानायक अमिताभ बच्चन और अमजद खान ने कई फिल्मों में एकसाथ किया. दोनों अच्छे दोस्त भी थे. दोनों ने ‘शोले’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, नसीब, सत्ते पर सता, याराना, लावारिस, कालिया, गंगा …और पढ़ें
अमजद खान ने शोले फिल्म में ‘गब्बर सिंह’ के किरदार को अमर कर दिया.फिल्म न चलने का गुस्सा उन्होंने खुले तौर पर जाहिर किया था. अमजद ने कहा, ‘कुत्तों और घोड़ों की फिल्म चल जाती है, सांप ट्रांजिस्टर छिपा देता है, फिल्म चल जाती है. कुत्ता वीडियो कैमरा छिपा देता था, फिल्म चल जाती है. मेरी फिल्मों में खून-खराबा कम था, शायद इसलिए नहीं चलीं. लोगों ने सेंसर बोर्ड में मेरी फिल्म को फंसा दिया था. सवा साल तक फिल्म अटकी रही. मेरी फिल्मों के साथ क्या हुआ, मुझे कभी समझ नहीं आया.’
इसी दौरान जब उनसे सवाल किया गया कि ‘क्या फिल्मों का असर समाज में होता है. खासकर भारत में फिल्मी कलाकारों को इतना मान-सम्मान दिया जाता है, खासकर अमिताभ बच्चन जैसे एक्टर को…’ इतना सुनते ही अमजद खान ने कहा, ‘उनकी हेयरस्टाइल के अलावा ऐसी कौनसी चीज है, जिसके लिए उनकी प्रशंसा की जाती है? क्या आपने कभी किसी को देखा है जो कहता हो कि मैंने अमिताभ को मारपीट करते हुए देखा है फिल्मों में, इसलिए यह सब कर रहा हूं. मेरा मानना है कि भारतीय फिल्मों का असर हिंदुस्तान में बिल्कुल नहीं है.’ हालांकि सवाल फिल्मों के भारतीय समाज में असर को लेकर था लेकिन अमजद ने बिग बी पर इशारों-इशारों में निसाना साधा.
अमजद खान ने अमिताभ पर लगाए थे काम छीनने के आरोप
अमजद खान और अमिताभ बच्चन की दोस्ती शोले फिल्म के सेट से शुरू हुई थी. 1986 में एक्सीडेंट के बाद अमजद खान काफी समय तक फिल्मों से दूर रहे. दोबारा फिल्मों में वापसी सशक्त रूप से नहीं कर पाए. रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान उन्हें कई फिल्मों से निकाला गया. विलेन के रोल अमरीश पुरी को दिए गए. अजूबा फिल्म में अमजद खान को काम करना था बाद में यह रोल अमरीश पुरी को दिया गया था. इसके लिए अमजद ने खुले तौर पर नाराजगी जाहिर की थी. हालांकि एक्सीडेंट के बाद जो दवाइयां अमजद खान को दी गईं, उसके चलते उनका वजन बढ़ता गया. 1992 में 52 साल की उम्र में उनकी मौत हो गई.

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
![]()











