मुंबई. ‘कौन बनेगा करोड़पति’ का 17वां सीजन 11 अगस्त को स्ट्रीम हुआ. हमेशा की तरह शो को अमिताभ बच्चन होस्ट कर रहे हैं. शो में इस बार कई अहम बदलाव किए गए हैं और नए कलेवर के साथ इसे दिखाया जा रहा है. 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आए एपिसोड में भारती की तीनों सेनाओं की प्रमुख महिला अधिकारी- व्योमिका सिंह, कर्नल सोफिया कुरैशी और प्रेरणा हॉट सीट पर बैठी थीं. अमिताभ बच्चन ने उनसे कई सवाल पूछे थे. इस दौरान तीनों महिला अधिकारियों ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई खुलासे किए. आज ‘केबीसी 17’ का 7वां एपिसोड आ रहा है.
August 19, 2025 22:18 IST
आदित्य कुमार ने जीते 12 लाख रुपए
अमिताभ बच्चन ने 12वां सवाल पूछाः 1780 में काशी विश्वनाथ मंदिर के जीर्णोद्धार का श्रेय किसी दिया जाता है, जैसा कि उस स्थान पर स्थापित उनकी प्रतिमा से पता चलता है?
आदित्य कुमार ने रानी लक्ष्मीबाई, देवी अहिल्याबाई होलकर, रानी दुर्गाबती और रानी रुद्रमा देवी में से सही जवाब देवी अहिल्याबाई होलकर बताकर 12 लाख रुपए जीते.
August 19, 2025 22:15 IST
NSG में जाना चाहते हैं आदित्य कुमार
अमिताभ बच्चन ने आदित्य से पूछा कि वह डिप्टी कमांडेट बन गए हैं. लेकिन आगे क्या करना चाहते हैं, तो उन्होंने कहा कि वह एनएसजी में जाना चाहते हैं.
August 19, 2025 22:13 IST
11वें सवाल का जवाब देकर जीते 7.50 लाख रुपए
11वें सवाल में अमिताभ बच्चन ने पूछा गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में सबसे लंबा भाषण किसने दिया है?
आदित्य कुमार ने इसका जवाब देकर 7.50 लाख रुपए जीते. उन्होंने जबाव में वी.के.कृष्ण मेनन का नाम बताया.
August 19, 2025 22:10 IST
अमिताभ बच्चन के पिता ने ली आर्मी में जाने की ट्रेनिंग
अमिताभ बच्चन ने बताया कि उनके पिता हरिवंश राय बच्चन जब इलाहाबाद में पढ़ रहे थे. तब वह यूनिवर्सिटी ऑफिसर ट्रेनिंग कोर्स में शामिल थे, जो सेना में जाने की ट्रेनिंग देते थे. उनके बाबूजी भी सेना में जाना चाहते थे. उन्होंने अपने पिता कि कविता भी पढ़ी.
August 19, 2025 22:09 IST
आदित्य कुमार ने खेला सुपर संदूक राउंड में जीते 80 हजार रुपए
आदित्य कुमार ने सूपर संदूक राउंड में 4 सवालों को पास किया. 2 गलत सवाल के जवाब दिया. उन्होंने सूपर संदूक राउंड में 8 सवालों के सही जबाव दिए और 80 हजार रुपए जीते.
August 19, 2025 22:06 IST
आदित्य कुमार ने ली पहली लाइफ लाइन ऑडियंस पोल, दिया सही जवाब
आदित्य कुमार ने 10वें सवाल का जवाब ऑडियंस पोल की लाइफलाइन चुनकर दिया. 5 लाख रुपए जीत लिए. अमिताभ ने 10वां सवाल क्रिकेट से जुड़ा सवाल पूछा था.
August 19, 2025 22:00 IST
आदित्य कुमार करते हैं थर्मल पावर के 200 जवानों को लीड
आदित्य कुमार की डिप्टी कमांडेट हैं. वह गुजरात के उकाई स्थित थर्मल पावर में पोस्ट हैं. सिक्योरिटी चेक करते हैं. उनके अंडर 200 जवान काम करते हैं. आदित्य ने कहा कि वह अपना फर्ज निभा रहे हैं. उनकी यूनिट के जवानों ने भी आदित्य के काम की सराहना की. वह एनर्जेटिक भी हैं.
August 19, 2025 21:56 IST
आदित्य ने दिया 9वें सवाल का जवाब, जीते 3 लाख रुपए
अमिताभ बच्चन ने 3 लाख रुपए के लिए सवाल पूछाः भारतीय सेना ने किस देश में ‘खान क्वेस्ट’ 2025 सैन्य अभ्यास में भाग लिया था?
आदित्य कुमार ने ‘मंगोलिया’ बोलकर 3 लाख रुपए जीत लिए.
August 19, 2025 21:55 IST
आदित्य कुमार ने किया था ऑल इंडिया टॉप
आदित्य कुमार ने बताया कि उन्होंने 10 बाई 10 के कमरे में रहकर तैयारी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि पहले ही प्रयास में उन्होंने आर्म्ड फोर्स की नौकरी निकाल ली थी.
August 19, 2025 21:51 IST
आदित्य ने दिया 8वें सवाल का जवाब, जीते 2 लाख रुपए
महाभारत के अनुसार, सत्यवती से मिलने से शांतनु ने किसे युवराज बनाया था?
आदित्य कुमार ने ‘भीष्म’ जवाब दिया और 2 लाख रुपए जीत लिए.
August 19, 2025 21:46 IST
आदित्य कुमार ने पहले सवाल का जवाब देकर 50 हजार रुपए की राशि जीती
आदित्य कुमार से अमिताभ बच्चन पूछते हैं कि रुजवेल्ट नाम के 2 प्रधानमंत्री किस देश में बने थे. आदित्य बिना किसी मदद के अमेरिका के नाम देकर 50 हजार रुपए जीते थे.
![]()










