Last Updated:
हरियाणवी गाने शुरुआत से ही लगातार धमाल मचाते आ रहे हैं. विवाह हो या कोई और इवेंट इन गानों के बिना हर जश्न अधूरा सा लगता है. हरियाणवी सिंगर रेणुका पंवार के गाने तो लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं. उनका एक…और पढ़ें
छा गई थीं रेणुका आजकल हरियाणा के एक के बाद एक सुपरहिट गाने आ रहे हैं. खासतौर पर सपना चौधरी के गाने तो लोगों की जुबां पर रहते हैं. लेकिन एक और सिंगर रेणुका पंवार भी सपना चौधरी से कुछ कम नहीं है उनके अधिकतर गानों पर मिलियन की संख्या में व्यूज होते हैं. उनका एक और गाना सुपरहिट गानों की लिस्ट में शामिल हो चुका है.
रेणुका पंवार का ये गाना युवाओं के दिल को छू गया था. कई लोगों की तो प्लेलिस्ट में भी ये गाना है. 61-62 चालू…, सिर्फ हरियाणा ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई राज्यों में पसंद किया गया था. इसका देसी ठुमकाकेदार म्यूजिक और रेणुका पंवार की सुरीली आवाज ने लोगों को उनका मुरीद बना दिया था. इस गाने की खासियत इसकी बोलचाल की भाषा है, जिसमें आम लोगों की जिंदगी और स्टाइल की झलक देखने को मिलती है.
बता दें कि इस गाने में हरियाणवी कल्चर की झलक देखने को मिलती है. रेणुका का देसी कॉस्ट्यूम्स, रंग-बिरंगे डांस सीक्वेंस और लोकल लोकेशंस इस गाने को और बेहतर बनाते हैं. इससे पहले वह 52 गज का दामन जैसे सुपरहिट गाने से लोगों के बीच अपनी बड़ी पहचान बना चुकी हैं.
![]()










