सोनभद्र/एबीएन न्यूज। जिलाधिकारी श्री बी.एन. सिंह के निर्देश पर आज जनपद के विभिन्न खाद एवं बीज भण्डारों पर औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण में राजस्व विभाग और कृषि विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही। टीम में संयुक्त मजिस्ट्रेट सदर श्री उत्कर्ष द्विवेदी, जिला कृषि अधिकारी श्री कमलेश कुमार सिंह और सहायक आयुक्त/सहायक निबंधन सहकारिता श्री देवेंद्र सिंह सम्मिलित थे।
निरीक्षण के दौरान विकास खण्ड करमा के मधुपुर कस्बे में कई फुटकर उर्वरक विक्रेताओं की दुकानों की जांच की गई। मौर्या खाद भण्डार मधुपुर (प्रो. बिजय नारायण) पर निरीक्षण के समय यूरिया शून्य, डीएपी 30 बोरी और एसएसपी 45 बोरी पाया गया।

राधारमन अग्रवाल खाद भण्डार मधुपुर (प्रो. राधारमन अग्रवाल) पर यूरिया शून्य, आई.पी.एल. डीएपी 198 बोरी, पी.पी.एल. एनपीके 25 बोरी और एसएसपी 17 बोरी पाई गई। सोनाचल सब्जी बीज भण्डार में उर्वरक का कोई स्टॉक नहीं पाया गया। वहीं, न्यू प्रकाश बीज एवं मौर्या खाद भण्डार मधुपुर (प्रो. शिव प्रकाश) ने दुकान बंद कर दी और मौके से फरार हो गए।

इस पर टीम ने मौर्या खाद भण्डार मधुपुर के प्रतिष्ठान को सील कर दिया और उसका उर्वरक प्राधिकार पत्र DAO/SNB/646 तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

इसके अतिरिक्त, मां विन्ध्यवासिनी इंटरप्राइजेज (प्रो. हरिहर प्रसाद, निवासी कोन, तहसील ओबरा) के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। यहां 19 अगस्त 2025 को किए गए औचक निरीक्षण में 1150 बोरी नवरत्न यूरिया और 78 बोरी डीएपी खाद अवैध रूप से डंप पाई गई थी। इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत एफआईआर दर्ज की गई है।

जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि खाद एवं बीज की अवैध भंडारण और काला बाजारी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए नियमित निरीक्षण और कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

![]()











