Last Updated:
OTT प्लेटफॉर्म्स परऑडियंस के लिए कई तरह के कंटेंट्स उपलब्ध है. हालांकि, बीते कुछ सालों में ऑडियंस के बीच क्राइम थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर सीरीज का क्रेज बढ़ा है. ऐसी सीरीज को आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते. क्या पता कब गालियों से भरे डायलॉग्स या अश्लील सीन आ जाए.

‘पंचायत’ जैसी बहुत कम ऐसी सीरीज हैं, जिन्हें आप फैमिली और बच्चों के साथ देख सकते हैं. यहां हम आपको 5 ऐसी सीरीज के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप फैमिली के साथ एन्जॉय कर सकते हैं. इनकी कहानियां, कलाकार और यहां तक कि आईएमडीबी रेटिंग्स भी बहुत अच्छी है. ये 5 सीरीज आपर एक ही प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर देख सकते हैं. इन 5 सीरीज की अनूठी स्क्रिप्ट और रिलेटेबल किरदार हैं.

इस क्रम में सबसे सोनी लिव की सबसे पॉपुलर फैमिली सीरीज में ‘गुल्लक’ टॉप पर आती है. ‘गुल्लक’ के 4 सीजन आ चुके हैं. सीरीज एक मिडिल क्लास फैमिली की कहानी दिखाती है. सीरीज के हर सीजन के एपिसोड एक अलग समस्या से डील करते हैं. परिवार की नोंक-झोंक, आकांक्षाओं, और सामाजिक अपेक्षाओं को हंसी और भावुकता के साथ दिखाती है. ‘गुल्लक’ की खासियत इसकी सादगी और रिलेटेबल कहानियां हैं, जो मिडिल क्लास फैमिलीज की रोजमर्रा की जिंदगी, उनकी छोटी-बड़ी समस्याओं और खुशियों को दिखाती हैं

‘गुल्लक’ की आईएमडीबी रेटिंग 9.1 है. इसकी कहानी मिश्रा परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें संतोष मिश्रा (जमील खान), शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी), उनके बड़े बेटे आनंद ‘अन्नू’ मिश्रा (वैभव राज गुप्ता), और छोटे बेटे अमन मिश्रा (हर्ष मायर) शामिल हैं. पड़ोसन बिट्टू की मम्मी (सुनीता राजवार) भी कहानी में हास्य और गर्मजोशी जोड़ती हैं.

फैमिली ड्रामा ‘निर्मल पाठक की घर वापसी’ को भी आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसकी आईएमडीबी रेटिंग 8.3 है. ग्रामीण परिवेश में सेट यह सीरीज सामाजिक मुद्दों को संवेदनशीलता के साथ दिखाती है. सीरीज मे वैभव तत्ववादी ने निर्मल पाठक का किरदार निभाया है, जो वर्षों बाद अपने गांव लौटता है. 5 एपिसोड की यह सीरीज परिवार, परंपराओं, और सामाजिक रूढ़ियों की कहानी कहती है. यह सीरीज जातिगत भेदभाव, शिक्षा, और ग्रामीण-शहरी अंतर जैसे मुद्दों को उजागर करती है, लेकिन इसे हल्के-फुल्के अंदाज में पेश किया गया है, जिससे यह परिवार के साथ देखने लायक बन जाती है. फैंस के दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

फैमिली फिल्में बनाने के लिए मशहूर सूरज बड़जात्या ने ‘बड़ा नाम करेंगे’ को क्रिएट किया है. इस सीरीज की आईएमडीबी रेटिंग 8.7 है. यह सीरीज फैमिली वैल्यू, रोमांस और इमोशंस को खूबसूरती से पेश करती है. इस सीरीज के 9 एपिसोड है. सीरीज में ऋषभ (ऋतिक घनशानी) और सुरभि (आयशा कदुस्कर) की कहानी है. दोनों की लव स्टोरी दो अलग-अलग टाइमलाइन में चलती है.

एक कहानी 2020 के लॉकडाउन पीरियड के दौरान और दूसरी कहानी लॉकडाउन हटने के बाद रतलाम और उज्जैन जैसे छोटे शहर में चलती है. ‘बड़ा नाम करेंगे’ एक ऋषभ और सुरभि की अरेंज मैरिज की कहानी है, जिनकी लव स्टोरी लॉकडाउन के दौरान शुरू होती है, लेकिन दोनों के पेरेंट्स को इसकी जानकारी नहीं होती. सीरीज में कोई अश्लीलता और गालियां नहीं है. इसमें जमील खान, राजेत तैलंग, और कंवलजीत सिंह जैसे कलाकारों ने शानदार प्रदर्शन किया है.

‘फैमिली आज कल’ की आईएमडीबी रेटिंग 7.4 है. यह कॉमेडी सीरीज भी मिडिल कल्सा फैमिली की रूटीन लाइफ को हास्य और सादगी के साथ दिखाती है. सीरीज छोटी-छोटी बातों में रिश्तों की गहराई और प्यार को दर्शाती है. सोनी लिव पर उपलब्ध इस सीरीज की कहानी एक मिडिल-क्लास परिवार की नोंक-झोंक, प्यार, और छोटी-मोटी बहसों के इर्द-गिर्द घूमती है. ‘फैमिली आज कल’ की खासियत इसकी रिलेटेबल कहानियां और किरदार हैं, जो दर्शकों को अपने परिवार की याद दिलाते हैं. यह सीरीज बिना किसी भारी ड्रामे के हास्य और इमोशंस का बेहतरीन मिश्रण पेश करती है.

बरुन सोबती, प्रिया बापट और अंजलि आनंद स्टारर ‘रात जवान है’ की आईएमडीबी रेटिंग 8.2 है. यह सीरीज एडल्टिंग और पेरेंटिंग की चैलेंजेस को पॉजिटिव तरीके से डील करना सिखाती है. सुमित व्यास ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है. 8 एपिसोड की इस सीरीज की कहानी तीन दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक साथ यंग पेरेंट्स की जिम्मेदारियों और अपनी पर्सनल च्वाइस को बैलेंस करने की कोशिश करते हैं. बिना किसी मार-धाड़ या विलेन के, यह सीरीज अपनी सादगी और मजबूत स्क्रिप्ट के दम पर दर्शकों का दिल जीत लेती है.
 
 
			 
                                









