Last Updated:
News18 She Shakti 2025 Kriti Sanon: न्यूज18 के बेहद खास कार्यक्रम में ‘SHE शक्ति’ में कृति सेनन ने शिरकत की. जहां उन्होंने अपनी प्रॉपर्टी, कामकाज, बिजनेस और महिलाओं से जुड़े मुद्दों पर रिएक्ट किया. साथ ही फिटने…और पढ़ें

आजकल की प्रेशर भरी जिंदगी में फिटनेस कितनी जरूरी है? इसे लेकर कृति सेनन ने कहा कि आजकल महिलाओं के लिए तो ये बहुत ही जरूरी चीज है. क्योंकि औरतें बहुत बिजी रहती हैं और ढेर सारी जिम्मेदारियों के बीच घिरी रहती हैं. ऐसे में वह खुद के लिए समय ही नहीं निकाल पाती हैं. ऐसे में औरतों को अपने लिए जरूर समय निकालना चाहिए. बेशक वह योगा करें या फिर वॉक करें. मगर खुद के लिए समय निकाले और फिटनेस पर 45 मिनट से 1 घंटे तक जरूर देना चाहिए. उन्होंने बताया कि वह अपनी मां को भी एक्सरसाइज के लिए कहती हैं. इतना ही नहीं उनसे वॉक करने का सबूत भी मांगती हैं कि तस्वीर भेजिए कि उन्होंने अपने रोजाना के 10 हजार स्टेप्स कर रही हैं कि नहीं.
सोशल मीडिया पर मिलने वाले फीडबैक पर क्या बोलीं
सोशल मीडिया पर कभी अच्छे कमेंट मिलते हैं तो कई बार बहुत ही नफरत भी देखने को मिलती हैं. इसे कैसे वह हैंडल करती हैं, इसे लेकर कृति सेनन ने कहा कि वह फिल्मों के अलावा भी सोशल मीडिया पर फैंस से रूबरू करती हैं. फिल्में तो कोई एक्टर साल में एक या 3 तक करता है. लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैंस से रूबरू होना आसान हो गया है. रही बात हेटर्स की तो वह उन्हें इग्नोर है. पैप्स कल्चर को लेकर कृति सेनन ने कहा कि अब सेलेब्स भी इससे आदि हो चुके हैं. कृति का मानना है कि सोशल मीडिया सिर्फ एक टूल है. बस इसके लिए वह इसे ज्यादा महत्व नहीं देती हैं. उनका फोकस करियर और काम को लेकर ही रहता है.
यंग महिलाओं से उन्हें क्या एडवाइज मिलती है
कृति सेनन की खासियत ये भी है कि वह एक आउटसाइडर हैं. ऐसे में उन नई लड़कियों को क्या कहना चाहती हैं. इस सवाल पर कृति सेनन ने कहा कि सबसे पहले तो इंसान को क्लियर होना चाहिए कि उन्हें करना क्या है. इसके बाद हार्ड वर्क करना है. मगर कभी भी गिव-अप नहीं करना. मेहनत हमेशा रंग लाती है. कभी भी रंग-रूप, लंबे छोटे को लेकर छोटा महसूस नहीं करना चाहिए. न ही कॉन्टैक्ट के चक्कर में भागना चाहिए. बस मेहनत करते रहे. अपने ऊपर लगातार काम करो और एकदिन जरूर सक्सेस मिलती है. सही समय आने पर फल जरूर मिलता है.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहीं वर्षा का डिजिटल मीडिया में 8 सालों का अनुभव है। एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू, इंटरव्यू और विश्लेषण इनकी विशेषज्ञता है। वर्षा ने जामिया मिल्… और पढ़ें
![]()










