Last Updated:
सुनीता आहूजा ने गोविंदा के खिलाफ कोर्ट में तलाक फाइल किया हुआ है. वह सुनवाई के दौरान कोर्ट में हाजिर भी हो रही हैं, लेकिन गोविंदा ऐसा नहीं कर रहे हैं. सुनीता ने शादी में धोखा देने, अलग रहने और दुख देने के आरोप …और पढ़ें

हाउटरफ्लाई की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कोर्ट ने गोविंदा को 25 मई को समन भेजा था और जून से दोनों इसे सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. सुनवाई के दौरान सुनीता समय कोर्ट में उपस्थित हो रही हैं, गोविंदा गायब रहे हैं. इससे पहले सुनीता ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में तलाक की अफवाहों के बारे में बात की थी.
सुनीता आहूजा ने घर तोड़ने वालों के लिए मांगी बद्दुआ
सुनीता आहूजा ने किसी को बताया घर तोड़ने वाला
सुनीता ने आगे कहा, “एक अच्छे इंसान को और एक अच्छी औरत को दुख देना अच्छी बात नहीं है. मैं तीनों माता को इतना प्रेम करती हूं. जो भी परिस्थिति है और जो घर-परिवार तोड़ने की कोशिश करेगा, उसको मां बख्शेगी नहीं.”
गोविंदा का 30 साल की मराठी एक्ट्रेस संग अफेयर की चर्चा
इस साल फरवरी में, कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया कि गोविंदा और सुनीता आहूजा ने लगातार असहमति और अलग-अलग लाइफ स्टाइल की वजह से अलग होने का फैसला किया है. यह भी कहा गया कि गोविंदा की एक 30 साल की मराठी एक्ट्रेस के साथ बढ़ती नजदीकियां उनके कथित सेपरेशन का प्रमुख कारण हैं. बाद में, उनके वकील ने भी कहा कि हालांकि इस कपल ने छह महीने पहले तलाक के लिए अर्जी दी थी, वे फिर से एक साथ आ रहे हैं.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें