Last Updated:
Bollywood Classic Film: फिल्म की कहानी और गानों पर बॉलीवुड को संदेह था, लेकिन जब यह रिलीज हुई, तो इसने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के नए पैमाने गढ़े. हालांकि, फिल्म की कहानी से बौखलाए पाकिस्तान ने इसकी रिलीज पर बैन लगा दिया था. हिंदी सिनेमा के चंद लोग जिसे नकार रहे थे, उसे दर्शकों ने सर आंखों पर बैठाया और कल्ट क्लासिक का दर्जा दिया.

नई दिल्ली: 24 साल पहले एक फिल्म ने अपनी कहानी और गानों से करोड़ों लोगों को दीवाना बना दिया था. हालांकि, फिल्म की रिलीज से पहले इंडस्ट्री के लोग इसकी सफलता पर संदेह कर रहे थे. बॉलीवुड ने इसके गानों को भी नकार दिया था, लेकिन जब यह रिलीज हुई, तो बच्चे से जवान तक, हर कोई इसके गाने गुनगुना रहा था. फिल्म की प्रेम कहानी पर आहें भर रहा था, तो एक्शन देखकर भौचक्का था. फिल्म ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी थी, जिसके बाद इसे वहां बैन कर दिया गया. हम ‘गदर: एक प्रेमकथा’ की बात कर रहे हैं, जिसे लेकर बॉलीवुड के नजरिये पर सनी देओल ने अपनी बात रखी है. (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल की ‘गदर : एक प्रेमकथा’ बॉलीवुड की आइकॉनिक ब्लॉकबस्टर है, जिसकी रिलीज के 24 साल गुजर जाने के बाद भी फैंस इसे बार-बार देखना पसंद करते हैं, लेकिन कुछ ही लोग जानते हैं कि फिल्म इंडस्ट्री को न सिर्फ इसकी सफलता पर संदेह था, बल्कि इसके गानों को नकार दिया गया था, जिन्हें आज आइकॉनिक का दर्जा मिला हुआ है. (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री दर्शकों से कटी हुई है. यह लोगों की नब्ज को पकड़ नहीं पा रही है. वे बोले, ‘जब भी मैं लोगों के लिए गाना बजाता, वे उसे उस वक्त पसंद नहीं करते. लेकिन अब फिल्म अपने दम पर चलती है. कोई इसे रोक नहीं सकता.’ (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल ने वजह बताते हुए कहा, ‘ऐसा इसलिए है, क्योंकि इंडस्ट्री और दर्शक का तालमेल बिगड़ा हुआ है. जब आपको ज्यादा मिलता है, तो आप भूल जाते हैं. आप अपने क्राफ्ट से भटक जाते हैं.’ (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल ने माना कि जब अनिल शर्मा ‘गदर’ की स्क्रिप्ट के साथ उनके पास पहुंचे, तो वे फिल्म करने को लेकर दुविधा में थे, लेकिन स्क्रिप्ट के पहले नेरेशन के बाद सबकुछ बदल गया. वे बोले, ‘जब उन्होंने सब्जेक्ट नैरेट किया, तो मुझे उससे प्यार हो गया. हमने पूरी रात नैरेशन को सुना और बातचीत आगे बढ़ी.’ (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल फिर बोले, ‘मेरा सिर्फ यह कहना था कि फिल्म उस दौर की लगनी चाहिए. अगर उस दौर को नहीं दिखाया गया, तो कहानी असली नहीं लगेगी. फिल्म पर काम करने का अनुभव शानदार था. मैंने अपनी हर एक फिल्म का लुत्फ उठाया, क्योंकि उनसे कई सारी यादें जुड़ी हुई हैं.’ (फोटो साभार: IMDb)

‘गदर’ की सफलता पर इंडस्ट्री के लोग संदेह कर रहे थे, जिसमें अमीषा पटेल का भी अहम रोल था. फिल्म ने 2001 में 133 करोड़ रुपये थे. इसके सीक्वल ‘गदर 2’ ने इतिहास को दोहराया और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई. सीक्वल ने बॉक्स ऑफिस से 691.08 करोड़ रुपये कमाए थे. (फोटो साभार: IMDb)

सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ से आर्मी ऑफिसर के रोल में वापसी कर रहे हैं, जो 1997 में आई ‘बॉर्डर’ की सीक्वल है. इसे जेपी दत्ता ने डायरेक्ट किया था. सुपरस्टार ‘लाहौर 1947’ का भी हिस्सा हैं, जिसे आमिर खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. सनी देओल नितेश तिवारी की ‘रामायण’ में भगवान हनुमान का किरदार भी निभा रहे हैं.(फोटो साभार: IMDb)